Shaniwar Ke Upay:शनि दोष से कैसे पायें मुक्ति,जानिए उपाय ...शनि देव होंगे प्रसन्न
Shaniwar Ke Upay:शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है.इस दिन कर्मो के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है.शनिदेव को कर्मफलदाता और न्याय के देवता माना जाता है क्योंकि शनिदेव कर्मों के अनुसार जातकों को फल देते हैं.शनिदेव अच्छे कर्मों का अच्छा फल देते हैं तो बुरे कर्मों की सजा देने से भी नहीं कतराते
Shaniwar Ke Upay:सप्ताह के हर दिन किसी न किसी भगवान की पूजा की जाती है.उसी तरह शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है.इस दिन कर्मो के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है.शनिदेव को कर्मफलदाता और न्याय के देवता माना जाता है क्योंकि शनिदेव कर्मों के अनुसार जातकों को फल देते हैं.शनिदेव अच्छे कर्मों का अच्छा फल देते हैं तो बुरे कर्मों की सजा देने से भी नहीं कतराते।शनि देव यदि नाराज हो जाए या अप्रसन्न हो जाए तो राजा को भी रंक बना देते हैं इसलिए लोग इन्हें नाराज करने से बचते हैं.यदि नाराज हो जाए तो जीवन में कई परेशानी आने लगती है,घर के सदस्य लगातार बीमार रहने लगते है,घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है.ऐसे में शनिवार के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा करनी चाहिए साथ ही कुछ उपाय भी.शनिवार के दिन कुछ उपाय करने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है और शनि दोष भी ख़त्म होता है तो चलिए जानते है.
शनिवार के दिन करें ये उपाय:
शनि यंत्र की पूजा करें
शनि देव के बुरे प्रभाव को शांत करने के लिए शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए.शनिवार के दिन ऐसा करने से शनि देव कि कृपा बनी रहती है और शनि देव के बुरे प्रभाव भी नष्ट होते है.ध्यान रहे इस दिन मांसाहारी भोजन का सेवन न करें.
पीपल के पेड़ की पूजा करें
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.इस दिन व्रत रख कर शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे जल चढ़ाकर तिल के तेल या सरसों के तेल का दीपक जलाएं.ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते है.
शनि रक्षा स्त्रोत का पाठ करें
अगर आपके कुंडली में साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि दोष है तो शनिवार के दिन शनि रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और शनिवार से प्रार्थना करें.ऐसा करने से आपके सारे दुख दूर हो जायेंगे.
काले कुत्ते भोजन कराएं
शनिवार के दिन काले कुत्ते को भोजन कराना या रोटी खिलाना बेहद लाभकारी माना जाता है.काले कुत्ते को शनि देव का वाहन माना जाता है ऐसे में काले कुत्ते को रोटी या बिस्किट खिलाने से शनि दोष से मुक्ति मिल सकती है.
शनि मंत्र जाप करें
शनि दोष कम करने के लिए शनिवार के दिन शनि मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जाप करें.शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में पीपल पेड़ पर जल चढ़ाकर सात बार परिक्रमा करें और प्रणाम कर मंत्र का जाप करें.