Begin typing your search above and press return to search.

Rashifal Aaj 19 January 2026 : आज का राशिफल 19 जनवरी : ग्रहों के राजा सूर्य और मंगल की बदलेगी चाल, आयुष्मान योग में चमकेगी इन राशियों की किस्मत

Rashifal Aaj 19 January 2026 : आज सोमवार, 19 जनवरी 2026 का दिन आपके जीवन में बड़े बदलाव लेकर आने वाला है, ज्योतिष गणना के अनुसार, आज बेहद शुभ आयुष्मान योग और सौभाग्य योग बन रहा है, जो आपकी रुकी हुई योजनाओं को गति प्रदान करेगा

Rashifal Aaj 19 January 2026 : आज का राशिफल 19 जनवरी : ग्रहों के राजा सूर्य और मंगल की बदलेगी चाल, आयुष्मान योग में चमकेगी इन राशियों की किस्मत
X

Rashifal Aaj 19 January 2026 : आज का राशिफल 19 जनवरी : ग्रहों के राजा सूर्य और मंगल की बदलेगी चाल, आयुष्मान योग में चमकेगी इन राशियों की किस्मत

By UMA

Rashifal Aaj 19 January 2026 : आज सोमवार, 19 जनवरी 2026 का दिन आपके जीवन में बड़े बदलाव लेकर आने वाला है, ज्योतिष गणना के अनुसार, आज बेहद शुभ आयुष्मान योग और सौभाग्य योग बन रहा है, जो आपकी रुकी हुई योजनाओं को गति प्रदान करेगा, ग्रहो की स्थिति देखे तो आज चंद्रमा अपने गोचर के दौरान नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं, जिसका सीधा प्रभाव आपके करियर, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य पर पड़ेगा, आज का दिन कर्म प्रधान है, जहा आपकी मेहनत और सितारों का साथ मिलकर आपको बड़ी सफलता दिला सकते है, तो चलिए जानते है कैसा रहेगा आपका आज का दिन

मेष राशि : आज सोमवार की सुबह आप पूरे जोश और नई ऊर्जा से भरे रहेंगे, जिससे अधूरे काम पूरे होंगे, हालांकि, दोपहर के बाद किसी जरूरी फाइल के अटकने से मन थोड़ा विचलित हो सकता है, पर धैर्य बनाये रखे, व्यापारियों के लिए मुनाफे का योग है और नए प्रोजेक्ट्स हाथ लग सकते है, यात्रा के लिए आज का दिन शुभ है, आज आपका शुभ रंग लाल और शुभ अंक 9 है

वृषभ राशि : जो लोग प्रेम संबंधों में है, उनके लिए आज का दिन रोमांस से भरा रहेगा और रिश्तों में मजबूती आएगी, ऑफिस में बॉस की सख्ती के कारण काम का बोझ थोड़ा तनाव दे सकता है, कोई भी बड़ा आर्थिक निवेश करने से पहले घर के अनुभवी बुजुर्गों की सलाह जरूर ले, पैसों के लेनदेन में सावधानी बरते, आज आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 6 है

मिथुन राशि : आज आपका पूरा ध्यान भौतिक सुख सुविधाओं और घर की साज-सज्जा की चीजे जुगाड़ने पर रहेगा, परिवार में बच्चों की किसी जिद के कारण बहस हो सकती है, जिसे आपको प्यार से सुलझाना चाहिए, राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज किसी बड़े नेता का साथ मिल सकता है, आज आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 5 है

कर्क राशि : आज आप अपनी बातो अटल रहेंगे जो कमिटमेंट करेंगे, उसे हर हाल में पूरा करेंगे, शेयर बाजार या प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम फल देने वाला है, विद्यार्थियों को अपनी मेहनत का फल मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षाओ में सफलता की उम्मीद है, कोर्ट केस में राहत मिल सकती है, आज आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 2 है

सिंह राशि : आज आपको अपने स्वभाव में नरमी लानी होगी, क्योंकि कड़वी बाते आपके बने बनाए काम बिगाड़ सकती है, आर्थिक तंगी के कारण आज कुछ जरूरी खरीदारी को टालना पड़ सकता है, जिससे थोड़ा मन दुखी रहेगा, विवाह योग्य जातकों के लिए आज कहीं से अच्छा रिश्ता आने की पूरी संभावना है, शाम तक मन प्रसन्न रहेगा, आज आपका शुभ रंग सुनहरा और शुभ अंक 1 है

कन्या राशि : आज का दिन आपके लिए पुरानी कड़वाहटों को भुलाकर रिश्तों की नई शुरुआत करने का है पिछले काफी समय से चल रही धन की कमी आज किसी पुराने निवेश से दूर हो सकती है, संतान पक्ष से आपको कोई खुश करने वाली खबर मिल सकती है, विदेश जाने के इच्छुक लोगों की राह आज आसान होती दिख रही है, आज आपका शुभ रंग गहरा हरा और शुभ अंक 3 है

तुला राशि : आज का दिन जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पल बिताने के लिए सबसे अच्छा है, आप किसी मांगलिक या धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते है, हालांकि, कीमती सामान के खोने या न मिलने से थोड़ी बेचैनी हो सकती है, फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें वरना आपका बजट बिगड़ सकता है, आज आपके लिए शुभ रंग हल्का नीला और शुभ अंक 7 है

वृश्चिक राशि : नौकरीपेशा जातकों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आज का दिन चुनौतियो से भरा रहेगा, काम में लापरवाही न करे, निवेश के मामले में आज का दिन जोखिम भरा है, इसलिए जल्दबाजी में कोई फैसला न ले, अच्छी बात यह है की किसी नए बिजनेस को शुरू करने का जो प्लान आप कर रहे थे, वह आज शुरू हो सकता है, और आज आपका शुभ रंग मैरून और शुभ अंक 8 रहेगा

धनु राशि : आज आपको अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा करीबी मित्रों से मनमुटाव हो सकता है, शॉर्टकट से पैसे कमाने के लालच में किसी गैरकानूनी काम में न फंसे, आज आप मित्रों के साथ पार्टी पर काफी पैसा खर्च करेंगे शाम तक कोई कीमती तोहफा मिल सकता है, मन आपका प्रसन्न रहेगा किसी बात को लेके, आज आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 4

मकर राशि : व्यापार में जो रुकावटे लंबे समय से आपकी परेशानी का कारण बनी हुई है, आज उनका अंत होता दिखाई दे रहा है, अपने घरेलु जीवन में बाहरी लोगो को दखल न देने दे, यह आपके रिश्तों में दरार डाल सकता है, परिवार की जिम्मेदारियो को प्राथमिकता दे, किसी तीर्थ स्थल की यात्रा के योग बन रहे है, आज आपका शुभ रंग आसमानी और शुभ अंक 10 है

कुंभ राशि : अगर आप नया मकान या प्लॉट खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज डील फाइनल हो सकता है, सरकारी क्षेत्र में काम करने वालो या राजनीतिज्ञो के लिए समय उनके फेवर में रहेगा, अपनी सेहत के प्रति लापरवाही न बरते, योग और प्राणायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए, आज आपका शुभ रंग बैंगनी और शुभ अंक 11 है

मीन राशि : यदि आप अपने वर्तमान कारोबार बढ़ने की योजना बना रहे हैं, तो आज आपको सफलता के नए रास्ते मिलेंगे, हालांकि, कार्यस्थल पर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना आपके सहकर्मियो से आपका रिश्ता बिगाड़ सकता है तो थोडा प्यार से पेश आये, खुद पर भरोसा रखें और हीन भावना अपने अन्दर न आने दे, आप जरुर सफल होंगे, आज आपका शुभ रंग केसरिया और शुभ अंक 12 है

Next Story