4 February 2025 Ka Love Rashifal: मिथुन राशि बेतहाशा खर्च होगा, सिंह राशि को प्यार मिलेगा, जानिए आज का दैनिक राशिफल-उपाय
4 February 2025 Ka Love Rashifal: मेष से मीन किस राशि का पजेसिव नेचर देगा नुकसान,जानिए दिन कैसा रहेगा, आज का दैनिक राशिफल-उपाय

4 February Ka Love Rashifal: सितारों की चाल पर हमारे जीवन की गतिविधि निर्धारित होती है। इसे हम राशिफल के माध्यम से बहुत हद बताते है। अक्सर लोग राशिफल को लेकर बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं कि उनका आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं। राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते हैं-
जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।
मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि वाले आज मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपकी खुशियां बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे. आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है. आपको अपने किसी सहयोगी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी. अविवाहित जातकों के जीवन में उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. आपके किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है.
शुभ रंग- श्वेत
उपाय– आज सुंदरकांड का पाठ करें।
वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आपका कोई काम पूरा होने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी पूरा हो सकता है. माता-पिता से आप कुछ पारिवारिक संपत्ति को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने की कोशिश में लगे रहेंगे. आपको जीवनसाथी की भावनाओं का पूरा सम्मान करना होगा.
शुभ रंग- लाल
उपाय– आज दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज आपकी इन्कम तो बढ़ेगी, लेकिन आपके खर्च बेतहशा बढ़ेंगे. आपको बेफिजूल की खर्ची पर रोक लगानी होगी. आपका कोई नया विरोधी उत्पन्न हो सकता है. आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहे, नहीं तो उन्हें पूरा करने में समस्या आएगी. आपका कोई पुराना लेन देन आपको परेशान करेगा. किसी से कोई बात आप बहुत ही सोच समझ कर बोले.
शुभ रंग- , हरा
उपाय– आज जोड़ा लॉन्ग माता रानी की अर्पित करें।
कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले जातक आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी. आप अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेंगे. यदि आपने किसी को कोई सुझाव दिया, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे. आपकी तरक्की होने से परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे. और किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. आपको अपनी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी.
शुभ रंग- हरा
उपाय– आज आज मां लक्ष्मी की आराधना करें।
सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले जातक आज आपको अपनी कर्मियों को दूर करके कार्य क्षेत्र में अपने कामों पर ध्यान देना होगा, तभी आप उन्हें आसानी से पूरा कर सकेंगे. विद्यार्थी भी पढ़ाई लिखाई में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेगे, जिनके लिए उन्हें अपने गुरुजनो से बातचीत करने की आवश्यकता है. आपको बिजनेस की दीर्काघलीन योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा.
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय– आज शनि का दान करें।
कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि के जातक इन्कम को बढ़ाने वाला रहेगा. आपकी आय में वृद्धि होने से खुशी होगी. आपको किसी नई प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है. आपका कोई पुराना मित्र आपके लिए किसी इन्वेस्टमेंट प्लान को लेकर आ सकता है. आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा, जिससे आपको खुशी होगी .
शुभ रंग- लाल
उपाय– गाय को चारा खिलाए
तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशिवाले आज आप किसी नए वाहन को खरीद कर लेकर आ सकते हैं. संतान को भी कार्य क्षेत्र में कोई पुरस्कार मिलने से खुशी होगी. आपकी जीवनसाथी के बीच कोई खटपट चल रही है, तो आप उसे मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें . बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती हैं. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.
शुभ रंग- नीला
उपाय– आज शनिवार का व्रत करें।
वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशिवाले सोच समझ कर किसी बात को कहने के लिए रहेगा. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है. आप अपने घर किसी नई इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं. आप अपनी सुख सुविधाओ की वस्तुओं पर भी अच्छा खास धन व्यय करेंगे. आपको किसी से कोई वादा करने से पहले उसे पूरा करने के बारे में सोचा होगा. आपकी इनकम बढ़ने से आपको खुशी होंगी.
उपाय– आज मां लक्ष्मी की पूजा व व्रत करें।
धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि वाले आज आपको अपनी जिम्मेदारियां में ढील देने से बचना होगा. आपकी किसी नये वाहन को खरीदने की इच्छा थी, तो वह .कल पूरी हो सकती है. विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे वह किसी नौकरी से संबंधित परीक्षा को भी क्लियर कर सकते हैं. आप कहीं घूमने जाएं, तो आप अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें.
शुभ रंग- हरा
उपाय ब्राह्मणों को भोजन करायें।
मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशिवाले रोजगार के तलाश कर रहे है, उनके लिए .कल दिन अच्छा रहने वाला है. आपके परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से खुशी होगी. आपको विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन करके मेल मिलाप कर सकते हैं. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी रहेगी. माता जी की सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
शुभ रंग- नीला।
उपाय– आज आज श्रीसूक्त का पाठ करें लाभ मिलेगा।
कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशिवाले आज किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर करने के लिए रहेगा. आपको अपनी किसी बात को लेकर दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है. कुछ नया करने की कोशिश आपकी कामयाब रहेगी. आपको अपने किसी पारिवारिक मामले पर पूरा ध्यान देना होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे
शुभ रंग- हरा
उपाय– आज केले के वृक्ष की पूजा करें, लाभ मिलेगा।
मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशिवाले आज किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है, नहीं तो उनको एक गड़बड़ी होने की संभावना है
शुभ रंग- फिरोज़ी
उपाय – जातक हनुमान जी की आराधना करें।