Begin typing your search above and press return to search.

Office Me Vastu Tips:वास्तु के अनुसार ऑफिस में रखें इन बातों का ध्यान, कौन सी गलती पड़ सकती है आपके काम पर भारी

Office Me Vastu Tips:वास्तु दोष आपकी ऑफिस डेस्क में लगने की वजह से आप अपना काम ठीक से नहीं कर पाते हैं और काम में गलती करने लग जाते हैं। जानते हैं कि कैसे आप वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस डेस्क को वास्तु दोष से मुक्त कर सकते हैं।

Office Me Vastu Tips:वास्तु के अनुसार ऑफिस में रखें इन बातों का ध्यान, कौन सी गलती पड़ सकती है आपके काम पर भारी
X
By Shanti Suman

Office Me Vastu Tips: हम सब का अधिकतर समय ऑफिस में बितता है। तो ऑफिस का माहौल पॉजिटीव रहे इसका ध्यान रहे। ऑफिस का माहौल सकारात्मक हो और आप समय से पहले अपना कार्य पूरा करें। सौभाग्य और समृद्धि आए. बिजनेस की स्थिरता से कैश फ्लो बरकरार रखने तक, माना जाता है कि वास्तु शास्त्र हर उस काम में एक किरदार अदा करता है, जो आप ऑफिस में करते हैं. इतना ही नहीं, अगर सही से पालन किया जाए तो कामकाज की जगह पर वास्तु शास्त्र वित्तीय समृद्धि लाता है। अचानक से आपका ऑफिस जाने का मन ही नहीं करता है, और यह आपके साथ एक दिन नहीं अब प्रतिदिन होने लगा है। और यदि आप ऑफिस जाते भी हैं तब भी अपनी ऑफिस डेस्क पर बैठकर आपका काम करने का मन नहीं करता और आपसे बार-बार गलतियां होती रहती हैं। ना आप समय पर अपना पूरा काम कर पाते हैं और ना ही वह ठीक से पूरा होता है।

जब आपको काम में ऑफिस डेस्क पर आप अपना काम ठीक से नहीं कर पाते हैं और काम में गलती करने लग जाते हैं। जानते हैं कि कैसे आप वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस डेस्क को वास्तु दोष से मुक्त कर सकते हैं।

वास्तु के अनुसार ऑफिस में ध्यान रखें

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने ऑफिस को नीचे बताई गए कुछ तरीकों के हिसाब से रखेंगे, तो आपके जीवन में तरक्की के नए द्वार खुलेंगे और आप रोज ख़ुशी के साथ अपनी ऑफिस डेस्क पर बैठ कर अपना काम समय से पहले पूरा कर पाएंगे।
  • ऑफिस डेस्क पर गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए। गणेश भगवान को सुख- समृद्धि का देवता माना जाता है, डेस्क पर गणेश मूर्ति स्थापित होने से जातक की नौकरी में कोई बाधा नहीं आती है और वह सफलता के नए आयाम हासिल करता है। वास्तु शास्त्रों के अनुसार गणेश मूर्ति को स्थापित करने की सही दिशा पूर्व दिशा और उत्तर दिशा होती है इसलिए गणेश मूर्ति को इन्हीं दोनों दिशाओं में स्थापित करना चाहिए।
  • आप बुद्धा की मूर्ति ऑफिस डेस्क पर रखने से मनुष्य का चित्त शांत होता है और वह अपने काम को शांति के साथ करता है। जब व्यक्ति का दिमाग शांत होता है तो वह अपना काम भी शांति के साथ अच्छा काम करता है। बुद्धा की मूर्ति को शांति का प्रतीक माना जाता है। इसलिए बुद्धा मूर्ति भी ऑफिस डेस्क पर स्थापित करें।
  • अपने ऑफिस के डेस्क पर बांस का पौधा लगाना चाहिए। बांस का पौधा लगाने से जातक को अपने कार्य करने में आलस नहीं आएगा और वह अपने काम को बहुत समझदारी के साथ कर पायेगा। बांस के पौधे को एक छोटे से गुलदस्ता में रखा जा सकता है।
  • अपने ऑफिस की डेस्क पर ड्रीम कैचर लगाने से व्यक्ति के सारे सपने पूरे होते हैं। वह समय से अपना काम पूरा कर पाता है। ड्रीम कैचर माहौल को सकारात्मकता प्रदान करता है। इसे देखने भर से ही मन में एक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। ड्रीम कैचर देखने में जितना सुंदर लगता है वह उतना ही उपयोगी भी होता है।
  • अपने ऑफिस डेस्क पर फेंगशुई तत्वों का उपयोग करना चाहिए। वास्तु शास्त्रों के अनुसार फेंगशुई तत्व जहाँ कहीं भी रखें जाते है, वह अपना सकारात्मक प्रभाव छोड़ते हैं। इससे व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है।
  • आपको हमेशा सही दिशा में बैठना चाहिए। आप जब भी ऑफिस में जाएँ तो हमेशा वास्तु के अनुसार बैठने की उचित व्यवस्था देखें। बैठने की सही दिशाएं उत्तर दिशा या पूर्व दिशा होती है। इन दोनों दिशाओं में बैठने से जातक का कार्य सफल होता है। वह समय से पहले अपना काम पूरा कर लेता है।

ऑफिस में गलतियां न करें

  • कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिन पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं। ऑफिस में अपनी डेस्क के ऊपर हम कुछ न कुछ करते रहते हैं परन्तु हमें ये गलतियां नहीं करनी चाहिए। जानते हैं क्या होती हैं यह गलतियांहै।
  • ऑफिस में लंच टाइम में बहुत से लोगों को अपनी डेस्क पर ही भोजन रख कर खाना पसंद होता है। परन्तु वास्तु शास्त्रों के अनुसार ऐसा करना गलत होता है। अपनी ऑफिस डेस्क पर खाने से डेस्क पर नकारात्मकता फैलती है। खाना खाने के लिए एक अलग स्थान चुनना चाहिए।
  • व्यक्ति को अपने ऑफिस डेस्क पर सिर के बल नहीं सोना चाहिए। वास्तु शास्त्रों के अनुसार ऑफिस डेस्क पर सिर के बल सोने से जातक की ऑफिस डेस्क पर सूनापन होता है। और यह उसके जीवन में आने वाली सफलताओं को रोकता है।
  • यदि आपकी डेस्क के ऊपर रखा पौधा सूखने लगा है या पूरी तरह से सूख चुका है तो यह जातक की सफलता के लिए शुभ नहीं माना जाता है। यह पौधा यदि मनी प्लांट का है तो इसके सूख जाना इस बात का संकेत देता है की, जातक के भविष्य पर बहुत गहरा और बुरा प्रभाव डालता है।
  • जातक को अपनी ऑफिस डेस्क सही दिशा में ही रखनी चाहिए। ऑफिस डेस्क को हमेशा उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में रखना चाहिए। या दोनों दिशाएं डेस्क रखने के लिए शुभ मानी जाती हैं। जातक को दक्षिण और पश्चिम दिशा में डेस्क नहीं रखनी चाहिए।
  • ऑफिस डेस्क पर आपका सारा सामान बुरी तरह फैला रहता है और आप उसे साफ नहीं करते हैं तो वास्तु शास्त्रों के अनुसार या गंदगी से आपकी डेस्क पर नकारात्मकता फैलती है और यह आपको जीवन में आगे बढ़ने से रोकती है। इसलिए अपनी डेस्क का सामान इधर उधर उस पर न फेंके और उसको एक तरीके के साथ डेस्क पर संभाल कर रखें।

Next Story