Begin typing your search above and press return to search.

Navgrah Shanti Upay: जानिए कैसे करें नवग्रहों को शांत, आने वाला समय कर रहा बड़ा बदलाव, इन उपायों से मिलेगा लाभ...

Navgrah Shanti Upayआज हम आपको नवग्रहों को शांत करने का ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसमें आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें कर आप अपने नवग्रहों को आसानी से शांत कर सकते हैं, वह भी बिना रुपये खर्च किए।

Navgrah Shanti Upay: जानिए कैसे करें नवग्रहों को शांत, आने वाला समय कर रहा बड़ा बदलाव, इन उपायों से मिलेगा लाभ...
X
By Shanti Suman

Navgrah Shanti Upay: आज के समय में हर कोई किसी न किसी रुप में परेशान है। कोई आर्थिक कमी से जूझ रहा है तो किसी के घर में कलेश है। यही नहीं कारोबार, नौकरी और अन्य प्रकार की ऐसी कई परेशानियां है, जिनसे व्यक्ति जूझ रहा है। ज्योतिष में इसे देखें तो मानव की हर परेशानी की वजह उसके ग्रहों की चाल है। वैसे भी हर माह ग्रहों की स्थिति में बदलाव होता है। इस माह भी कई ग्रह अपना घर बदल रहे है तो ऐसे में नवग्रहों की चाल मानव को न केवल परेशानी में डालती है, बल्कि कभी स्थिति विकट भी कर देती है। आज हम आपको नवग्रहों को शांत करने का ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसमें आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें कर आप अपने नवग्रहों को आसानी से शांत कर सकते हैं, वह भी बिना रुपये खर्च किए।

नवग्रहों की चाल का मानव जीवन पर अनुकूल और प्रतिकूल दोनों ही तरह का असर पड़ता है। यदि ग्रह अनुकूल नहीं है तो मनुष्य परेशानियों से घिर जाता है। उन्होंने बताया कि हर ग्रह का परिवार या संबंधियों से गहरा रिश्ता होता है। यदि हम यहा दिए कुछ उपाय कर लें तो ग्रहों को अपने अनुकूल बना सकते हैं।


नवग्रह में मंगल को ऐसे करें शांत

मंगल ग्रह भाई का कारक होता है। यदि यह ग्रह परेशान कर रहा है तो आप अपने बडे भाई की सेवा करें। दूसरे भाईयों से व्यवहार को सुधारें तो मंगल ग्रह आपके अनुकूल हो जाएगा।

नवग्रह में बुध को ऐसे करें शांत

बुद्ध ग्रह मामा, बहन और बुवा का कारक है, यदि यह ग्रह आपके अनुकूल नहीं है तो आप अपने मामा, बहन-दामाद और बुआ की सेवा करें और इनसे मधुर व्यवहार बनाएं।

नवग्रह में गुरू को ऐसे करें शांत

गुरु ग्रह को अनुकूल करने के लिए गुरुजनों की सेवा करें। यदि कोई व्यक्ति गुरु दीक्षा नहीं लिए हुए है तो ऐसे व्यक्ति धार्मिक संतों को प्रतिदिन नमन करें।

नवग्रह में शुक्र को ऐसे करें शांत

शुक्र ग्रह को अपने अनुकूल बनाने के लिए स्त्रियों का सम्मान करें। यथा संभव स्त्री की सेवा करें।

नवग्रह में शनि को ऐसे करें शांत

शनि देव श्रमिकों का कारक है। यदि शनि को अपने अनुकूल बनाना है तो श्रमिकों को दान करें और गरीबों की सेवा करें। आप जितना श्रमिक और गरीबों की सेवा करेंगे, शनि उतना ही ज्यादा आपको अनुकूल फल प्रदान करेगा।

नवग्रह में सूर्य को ऐसे करें शांत

सूर्य देव की कृपा पाने के लिए नियमित रुप से पिता की सेवा करें। यदि पिता नहीं है तो परिवार जो भी व्यक्ति आपके पिता तुल्य है, उनकी सेवा करें।

नवग्रह में चंद्रमा को ऐसे करें शांत

चंद्रमा की कृपा प्राप्त करने के लिए मां की सेवा करें। मां की सेवा से चंद्रमा अनुकूल प्रदान करने लगता है।

नवग्रह में राहु और केतु को ऐसे करें शांत

राहु और केतु की शांति के लिए गाय, बैल को चारा खिलाएं, कुत्ते को रोटी दें, पक्षियों को दाना डाले।

Next Story