Begin typing your search above and press return to search.

Nautapa starts from 25th : 25 से नौतपा, तेज गर्मी और ऊमस रहेगी... इस वर्ष लगभग 56 दिन होगी वर्षा

ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार सूर्य सिद्धांत जैसे ग्रन्थ में उल्लेख है की वृषभ राशी में सूर्य के 10 अंश से लेकर लगभग 23 अंश तक रहने की स्थिति में सूर्य अपनी प्रचंड उष्मा विकिरित करता है जिसे नौतपा कहते है|

Nautapa starts from 25th : 25 से नौतपा, तेज गर्मी और ऊमस रहेगी... इस वर्ष लगभग 56 दिन होगी वर्षा
X
By Meenu

Nautapa starts from 25th : मई के आखिरी सप्ताह में हम सभी नौ दिन पड़ने वाली तेज गर्मी को लेकर सचेत हो जाते है| पिछले पन्द्रह दिनों से तो पूरे मध्य क्षेत्र पर सूर्य देव अपना कहर बरपा रहे हैं. मध्य में बारिश भी हुई है। सूर्य, शुक्रवार 24 तारीख रात्रि 3.15 बजे सिद्ध योग में जैसे ही चंद्र प्रधान रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे वैसे ही ‘नौतपा’ प्रारम्भ हो जायेगा।

ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार इसी तरह 2 जून तक नौतपा में सूर्यदेव अपनी प्रचंड उष्मा विकिरित करते रहेंगे| इन नौ दिनों में सूर्य की उष्मा विकिरित करने की क्षमता अपने उच्चतम स्तर पर होगी। ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत ‘मेदिनी’ विज्ञान में उल्लेखित है कि जब भी सूर्य ज्येष्ठ मास में चन्द्र प्रधान ‘रोहिणी’ नक्षत्र में प्रवेश करता है तो अपनी ऊष्मा और चन्द्र की आर्द्रता का युग्म बन जाने से भीषण ऊष्मा, और कम दबाव के क्षेत्र का भी निर्माण करता है। इससे तेज हवाएं भी चलती हैं और बूँदा-बाँदी भी होती है।

सूर्य सिद्धांत जैसे ग्रन्थ में उल्लेख है की वृषभ राशी में सूर्य के 10 अंश से लेकर लगभग 23 अंश तक रहने की स्थिति में सूर्य अपनी प्रचंड उष्मा विकिरित करता है जिसे नौतपा कहते है| भूमध्य रेखीय क्षेत्रों में इसका प्रभाव रहता है| गोचर में मंगल और राहू का मीन राशि में होना संकेत देता है की नौतापा में प्रतिदिन गर्मी तो पड़ेगी ही साथ ही बादल भी छाएंगे|

वैसे तो सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रारम्भ के नौ दिनों को ही ‘नौतपा’ के रूप में परिभाषित किया गया है, लेकिन 7 जून को रात्रि 1.05 बजे तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होगा और ऊमस और गर्मी से हम सभी को दो चार होना पडेगा। ज्योतिष शास्त्र में की जाने वाली मौसम और वर्षा की भविष्यवाणी में नौतपा में पडने वाली गर्मी को प्रमुख आधार मान जाता है।

वर्षा भी लगभग 56 दिन होगी शास्त्रों मे उल्लेख है कि ज्येष्ठ मास मे आर्द्रा नक्षत्र के उपरांत 10 दिनों तक यदि गर्मी पडती है तो वर्षा का योग भी अच्छा होता है। यदि पंचांग पर दृष्टि डालें तो विदित होता है कि 8 मई को आर्द्रा नक्षत्र है और उसके पश्चात पड रहे दस दिनों मे नक्षत्रो की स्थिति एसी है कि गर्मी अवश्य पडेगी। अत: स्पष्ट है कि इस वर्ष अच्छी वर्षा होगी।


ऐसे हो सकते हैं नौतपा के नौ दिन



  • 25 मई: बुध प्रधान ज्येष्ठा नक्षत्र होने से तेज गर्मी।
  • 26 मई: केतु प्रधान मूल नक्षत्र होने से तेज गर्मी और हवा ।
  • 27 मई:: शुक्र प्रधान पूर्वाषाढा नक्षत्र होने से उमस और तेज सूखी गर्मी।
  • 28 मई: सूर्य प्रधान उत्तराषाढा नक्षत्र होने से तेज सूखी गर्मी।
  • 29 मई: चन्द्र प्रधान श्रवण नक्षत्र होने से हल्की बून्दाबान्दी और ऊमस।
  • 30 मई: मंगल प्रधान धनिष्ठा नक्षत्र होने से तेज गर्मी।
  • 31 मई: राहु प्रधान शतभिषा नक्षत्र होने से सायंकाल तेज हवा और दिन भर तेज गर्मी।
  • 1 जून: शनि प्रधान उत्ताराभाद्रपद नक्षत्र होने से तेज गर्मी के साथ हवाए चलेंगी ।
  • 2 जून: बुध प्रधान रेवती नक्षत्र होने से तेज गर्मी सायंकाल में बारिश ।
ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार वर्तमान कालकृत नाम के सम्वत्सर का राजा मंगल और मंत्री शनि है अत: यह निश्चित है कि नौतपा मे गर्मी अवश्य पडेगी और तेज हवायें भी अवश्य चलेंगी। लेकिन मध्य मे अत्याधिक गर्मी के कारण कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने से बून्दाबान्दी होगी जिससे ऊमस बढेगी। इस वर्ष मानसून भे औसत से अच्छा रहेगा|

Next Story