Begin typing your search above and press return to search.

Jyosyish Mantra: जीवन में रहना है खुशहाल तो इनसे रहें दूर वरना दुर्भाग्य देगा दस्तक, जानिए भाग्य दोष मिटाने वाला ज्योतिषीय टिप्स

Jyosyish Mantra : हम सब कभी कभी जीवन में गलतियां कर जाते हैं और उसका आभास नहीं होता है। और इस वजह से बड़ा नुकसान होता है, जानतें ऐसा क्या न करे कि इन चीजों से बच सके....

Jyosyish Mantra: जीवन में रहना है खुशहाल तो इनसे रहें दूर वरना दुर्भाग्य देगा दस्तक, जानिए  भाग्य दोष मिटाने वाला ज्योतिषीय टिप्स
X
By Shanti Suman

Jyosyish Mantra ज्योतिष के अनुसार दूसरों की चीज़ों के इस्तेमाल से कुंडली में शनि का प्रकोप पड़ता है। कभी कभी किसी अन्य की चीजो और वस्तुओ का उपयोग करना हमारे दुर्भाग्य और आर्थिक संकट का कारण बन सकता है। दूसरे व्यक्ति के भाग्य के दोष हमारे लग जाते है और हमारा सही चलता समय भी बुरा हो जाता है ।

जीवन में जाने-अनजाने कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं। जिससे हमारे भविष्य में कई तरह की परेशानियां आ जाती हैं। इन परेशानियों से हमें अत्यधिक कष्ट होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीज़े होती हैं। जिनको हमें किसी दूसरे व्यक्ति को न देना चाहिए और न ही दूसरों से लेनी चाहिए। या हम यह भी कह सकते हैं की दूसरों की इन चीज़ों का इस्तेमाल न करें नहीं तो जीवन में कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। इससे आर्थिक समस्या, पारिवारिक लड़ाई- झगडे का सामना करना पड़ता है। दूसरों का दुर्भाग्य हमारे साथ जुड़ जाता है। साथ ही साथ दूसरों की नकारात्मक ऊर्जा से हमारी सकारात्मक ऊर्जा पर असर पड़ता है।


जुत्ते और चप्पल : किसी दुसरे व्यक्ति के जुत्ते और चप्पल हमें कभी काम में नही लेने चाहिए ।कभी कभी मंदिरों में हमारे जुत्ते चप्पल चोरी ही जाते है तब आपको खरीद कर ही जुत्ते चप्पल पहनी चाहिए । किसी अन्य की चप्पल या जुत्ते पहनने से उस व्यक्ति का दुर्भाग्य हमारे साथ लग जाता है । कुछ लोग कपड़ों की तरह जूते- चप्पल भी एक दूसरे से बदल कर पहन लेते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार दूसरों के चप्पल और जूते आदि पहनने से दूसरों की दरिद्रता हमारे घर आती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य के पैरों में शनि का वास होता है। यदि आप किसी दूसरे की चप्पल और जूते पहनते हैं तो शनि का प्रकोप आप पर पड़ता है।

अंगूठी और रुमाल : वास्तुशास्त्र में किसी दुसरे की रुमाल का भी प्रयोग वर्जित बताया गया है । वास्तु के अनुसार दूसरों की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए।अंगूठी चाहे किसी भी रत्न या किसी भी धातु की क्यों न बनी हो।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दूसरों की अंगूठी पहनने से ग्रहों का बुरा प्रभाव पड़ता है।

घडी : किसी दुसरे की घडी को भी हमें काम में नही लेना चाहिए । यदि हम किसी अन्य की घडी अपने हाथ पर बांधते है तो उसका बुरा समय या दोष हमारे साथ लग जाता है ।वास्तु शास्त्र के अनुसार दूसरों की घडी पहनना अशुभ होता है। घड़ी समय को दर्शाती है, इसका संबंध हमारे अच्छे और बुरे समय से होता है।तभी हमें दूसरों की घड़ी को नहीं पहनना चाहिए नहीं तो जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

उधार का पैसा और बिस्तर : किसी का बिस्तर या बेडरूम भी हमें काम में नही लेना चाहिए | इससे आपके संबंधो में खटास आ सकती है । यदि हम किसी से पैसा किसी मज़बूरी में उधार लेते है तो इसे तुरंत चूका देना चाहिए |

किसी के कपडे : दुसरो के कपडे पहनने से उनकी नकारात्मक उर्जा हम पर आ सकती है ।रिश्तेदारों के साथ कभी न कभी कपड़े का आदान-प्रदान अवश्य करते हैं। परंतु हमें कपड़ों का आदान-प्रदान नहीं करना चाहिए। इससे उनका दुर्भाग्य हमारे साथ जुड़ जाता है और कई तरह के बीमारियों के भी शिकार होते हैं।

पेन : दूसरो का कभी पेन भी काम में नही लेना चहिये । पेन नही लौटाने पर आर्थिक संकट आपको घेर सकते है । अधिकतर लोग अपने पेन या पेन्सिल नहीं रखते हैं।जरुरत पड़ने पर किसी दूसरे व्यक्ति से ले लेते हैं और वापस भी नहीं करते हैं।वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए।इससे दूसरे व्यक्ति के अशुभ प्रभाव आपके पास आ जाते है।वास्तु के अनुसार पेन और पेंसिल से व्यक्ति की किस्मत जुड़ी हुई होती है।

Next Story