Begin typing your search above and press return to search.

Hartalika Teej Upay:हरतालिका तीज पर उपाय, नाजायज संबंधों, प्रेम की परेशानी को करेगा दूर, वैवाहिक जीवन को बनाएगा खुशहाल, जानिए कैसे

Hartalika Teej Maha Upay: हरतालिका तीज के दिन महादेव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। अगर किसी की दांपत्य जीवन सुखी नहीं है तो हरतालिका तीज के दिन कुछ उपाय जानते हैं ...

Hartalika Teej Upay:हरतालिका तीज पर उपाय, नाजायज संबंधों, प्रेम की परेशानी को करेगा दूर, वैवाहिक जीवन को बनाएगा खुशहाल, जानिए कैसे
X
By Shanti shree

Hartalika Teej Maha Upay: हरतालिका तीज हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है। इस व्रत को निर्जला अर्थात अन्न के साथ-साथ इस व्रत में जल का भी त्याग किया जाता है। हरतालिका तीज पर कुछ विशेष उपाय करने से पति-पत्नी के बीच में चल रही अनबन दूर हो सकती है।

18 सितंबर 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा। हरियाली तीज और करजी तीज की तरह ही यह तीज भी मुख्यतः माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन महादेव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। अगर किसी की दांपत्य जीवन सुखी नहीं है तो हरतालिका तीज के दिन कुछ उपाय आपके दांपत्य जीवन को खुशियों से भर देते हैं। जानते हैं ये उपाय।

हरतालिका तीज का उपाय दो वैवाहिक जीवन को बनाएगा खुशहाल

  • यदि विवाह नहीं हो पा रहा तो तीज के दिन पार्थिव शिवलिंग बनाकर 21 बेल पत्र उन्हें चढ़ाएं और कम से कम 11 या 21 बार उनकी परिक्रमा करें। पूजा के बाद शिवलिंग को बेल के पेड़ के नीचे ही रख दें। इसके बाद देवी कात्यायिनी के विवाह मंत्र- कात्यायिनी महामाये महायोगिनीधीश्वरी नन्द-गोपसुतं देवि पतिं में कुरु ते नम: का जाप करें
  • अगर पति-पत्नी के बीच दूरियां आ रही हैं, तो हरितालिका तीज के दिन निर्जला या जल पीकर व्रत रखें। भगवान शिव मंदिर के मंदिर में शिवजी के सामने घी का चौमुखी दीपक जलाएं। साथ ही माता पार्वती को सिन्दूर और लाल चूड़ियां अर्पित करें। इसके साथ ही “नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
  • यदि किसी जातक के विवाह में देरी हो रही है तो किसी पवित्र नदी या तालाब की मिट्टी लेकर शिवलिंग बनाएं। इसके बाद उस शिवलिंग की पूजा करके उस पर 21 बेलपत्र चढ़ाएं। इसके बाद शिवलिंग की 11 या 21 परिक्रमा करें। अब इस शिवलिंग को बेल के पेड़ के नीचे रख दें। इसके बाद कात्यायनी महामाये महायोगिनी धीश्वरी नन्दगोपसुतं देवि पतिं में कुरु ते नम: मंत्र का जाप करें।
  • अगर आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो इसके लिए हरतालिका तीज पर कुवांरी कन्याएं ये उपाय कर सकती हैं। हरतालिका तीज पर शाम के समय शिव-पार्वती जी के मंदिर में जाकर घी के 11 दीपक जलाएं। इस उपाय को करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।
  • यदि विवाह योग कुंडली में न बन रहा तो इस दिन कन्याओं को देवी पा‌र्वती को हल्दी की 11 गांठ चढ़ा कर उनके समक्ष अपने कष्ट निवारण की प्रार्थना करनी चाहिए।
  • यदि पति-पत्नी के बीच कोई तीसरा आ रहा हो अथवा प्रेम का अभाव हो तो इस दिन दंपति को साथ में भगवान शिव-पार्वती का अभिषेक दूध में हल्दी या केसर डालकर करना चाहिए।
  • हरितालिका तीज के दिन खीर बना कर उसे भगवान को भोग लगाएं। अगले दिन पति-पत्नी इस प्रसाद को एक कटोरी मे साथ में खाएं। वैवाहिक सुख बढ़ेगा।
  • यदि आपका सुहाग आपसे रुठा रहता हो तो इस दिन सुहागिनों को माता पार्वती को चुनरी, नथ और बिछिया और पायल अपने हाथों से पहनााना चाहिए।
  • तीज के दिन अपने पति से मांग में सिंदूर डलवाएं। साथ ही सुहाग की चीजें पति के हाथों से पहनें। इससे दोनों के बीच प्रगाढ़ संबंध विकसित होगा।
  • हरतालिका तीज पर गणेश मंदिर में सूखे मालपुए अर्पित करने से भी दांपत्य जीवन में कभी प्यार की कमी नहीं होगी।
  • इस दिन पत्नी अपने हाथों से पान का बीड़ा लगाकर शिव जी को चढ़ाएं और फिर पति को दें। वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा।
    • भगवान शिव और देवी पार्वती के पूरे परिवार की पूजा करने से घर-परिवार में हमेशा सुख,शांति और प्रेम का वास बना रहता है।


      हरतालिका तीज का व्रत शुभ मुहूर्त

      • भाद्रपद माह तृतीया तिथि आरंभ- 17 सितंबर को सुबह 11.08 मिनट से शुरू
      • भाद्रपद माहतृतीया तिथि का समापन- 18 सितंबर को दोपहर 12 . 39 मिनट तक
      • अमृत (सर्वोत्तम मुहूर्त)- 18 सितंबर को सुबह 06 . 07 मिनट से 8 . 32 मिनट तक
      • शुभ उत्तम मुहूर्त- 18 सितंबर को सुबह 09 . 11 मिनट से सुबह 10 . 43 मिनट तक
      • अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त – 19 सितंबर को सुबह 03 . 12 मिनट से शाम 5 . 40 मिनट तक
      • हरतालिका तीज प्रदोष काल मुहूर्त- शाम 6 . 42 मिनट से सुबह 3 . 33 मिनट तक
      • अभिजित मुहूर्त- 18 सितंबर को सुबह 11. 51 मिनट से दोपहर 12 .40 मिनट तक
      • रवि योग- 18 सितंबर को दोपहर 12 . 08 मिनट से अगले दिन 19 सितंबर को सुबह 06 . 08 मिनट तक
Next Story