Begin typing your search above and press return to search.

Chankya Niti :ये लोग रहते हैं हमेशा कंगाल, रूठ जाती है लक्ष्मी, जो करते हैं ये काम, चाणक्य नीति क्या कहती हैं धन कमाने के लिए...

Chankya Niti Dhan Nahi Hota in Logo Ke Pass: जानिए कैसे लोगों के पास पैसा नहीं टिकता है। किन लोगों को धन की कमी रहती है, जानते हैं..

Chankya Niti :ये लोग रहते हैं हमेशा कंगाल, रूठ जाती है लक्ष्मी, जो करते हैं ये काम, चाणक्य नीति क्या कहती हैं धन कमाने के लिए...
X
By Shanti Suman

Chankya Niti Dhan Nahi Hota in Logo Ke Pass: पैसे की चाहत हर किसी को होती है,किसी के पास धन होता है तो किसी के पास नहीं होता है।आज लाख कोशिशों के बाद भी लोग पैसा नहीं कमा पाते हैं। आज के समय में इंसान धन प्राप्ति के लिए तब बहुत से कोशिशें करता ही रहता है अपने जीवन में लेकिन धन की प्राप्ति तभी हो सकती है जब आप के अंदर मेहनत करने का जज्बा हो और साथ ही माता लक्ष्मी की आप पर कृपा भी हो

इस पर आचार्य चाणक्य का मानना था कि इंसान की कुछ आदतें माता लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं जिस कारण माता लक्ष्मी उनके घर में निवास नहीं करती और अगर निवास करती जाती है तो ज्यादा दिनों तक है कि नहीं अगर इन आदतों को समय रहते नहीं सुधारा जाए तो उस घर में मां लक्ष्मी जी कभी नहीं आएंगी आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति नीति में श्लोक के माध्यम से कहा है कि:

कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं बह्वाशिनं निष्ठुरभाषिणं च ,
सूर्योदये चास्तमिते शयानं विमुञ्चतिश्रीर्यदि चक्रपाणि

जो लोग अपने आसपास गंदगी रखते हैं और स्वच्छता से परहेज करते हैं , उनके घर में माता लक्ष्मी कभी नहीं ठहरतीl ऐसी जगह लक्ष्मी जी का वास होता ही नहीं जहां गंदगी हो और दुख हर दरिद्र शाही निवास करती है। अगर मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न रखना चाहते हैं तो सिर्फ अपने घर की ही नहीं बल्कि अपने शरीर , अपने दांतों और वस्त्रों की स्वच्छता का भी खास ख्याल रखें l

चाणक्य का कहते है कि जो लोग जरूरत से ज्यादा भोजन करते हैं, वह भी कभी धनवान नहीं हो सकते। ऐसे लोगों के साथ सेहत से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। इन समस्याओं को ठीक करने के लिए ही उनका काफी पैसा बर्बाद हो जाता है और जिन कामों में वह उस पैसे को यूज कर सकते हैं उनसे वह वंचित रह जाते हैं और अन्य सुविधाएं नहीं पा सकते।ऐसे लोग चाह कर भी धन नहीं बचा सकतेl

बेईमान लोग के पास स्थायी धन नहीं होता

चाणक्य कहते है कि अन्याय, धूर्तता और बेईमानी से कमाए हुए पैसे या फिर ऐसे व्यक्ति जो इनका इस्तेमाल करके , पैसे कमाते हैं ऐसे लोगों के पास अगर पैसा आ भी जाए तो टिक नहीं पाता. ऐसे लोग जल्दी सब कुछ गवा देते हैं और पहले जैसे ही हो जाते हैं इन पर मां लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं होती , क्योंकि इनके मन में ही छल , कपट और दूसरों को दुख देने की इच्छा होती है. इसलिए धन को कमाने के लिए हमेशा सही रास्ता चुनना चाहिए और हमेशा याद रखना चाहिए कि कभी भी बेईमानी से कमाया हुआ धन आपको सफलता के रास्ते पर नहीं ले जाएगाl

कड़वे शब्द बोलने वाले गरीब होते है

जो लोग कड़वे वचन बोलते हैं उनके पास अच्छे अफसर आने के बावजूद भी कभी टिक नहीं पाते. कड़वे वचन बोलने से ऐसे लोग दूसरों के मन को ठेस पहुंचाते हैं और दूसरे इनसे हमेशा दुखी रहते हैं इसी कारण अगर इनके पास अभी कोई अच्छा अवसर भी जाएं तो यह लोग उसकी कदर नहीं कर पाते. ऐसे लोगों के पास अगर लक्ष्मी मां आ भी जाए तो ज्यादा समय तक रुक नहीं पातीl

सूर्योदय के बाद सोने वालों के पास पैसा नहीं

जो लोग सुबह देर तक सोते हैं और शाम को सूर्यास्त के समय सोते हैं, उनसे भी माता लक्ष्मी सदैव नाराज रहती है. ऐसे लोग आलस से भरे हुए होते हैं और माता को आलस से भरे हुए लोग पसंद नहीं है. यह सिर्फ बड़े-बड़े सपने देख सकते हैं लेकिन उन सपनों को पूरा करने के लिए कुछ नहीं करते. यही कारण है, ऐसे लोगों पर महालक्ष्मी कभी अपनी कृपा नहीं करतीl

जो व्यक्ति भुक्खड़ स्वभाव का होता है, अर्थात जिसका पूरा ध्यान केवल खाने पर रहता है ऐसा व्यक्ति भी धन की कमी से जूझता रहता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई व्यक्ति सूर्य निकलने से पहले अपने बिस्तर से नहीं उठता तो उसके हाथ में भी ज्यादा देर तक धन नहीं रुकता है। इसलिए अपनी ये आदतें आज ही बदल डालें।

Next Story