Begin typing your search above and press return to search.

Business Me Labh K Liy Jyotish Upay: ये उपाय चढ़ायेंगे सफलता की सीढ़ी, बिजनेस-नौकरी में कामयाबी के लिए आजमाएं ये चमत्कारी टोटके

Business Me Labh K Liy Jyotish Upay: बिजनेस कारोबार को बढाने के लिए कुछ ज्योतिषीय टोटको का इस्तेमाल करना चाहिए इससे सफलता हाथ लगती है...जानते हैं कैसे..

Business Me Labh K Liy Jyotish Upay: ये उपाय चढ़ायेंगे सफलता की सीढ़ी, बिजनेस-नौकरी में कामयाबी के लिए आजमाएं ये चमत्कारी टोटके
X
By Shanti shree

Business Me Labh K Liy Upay: आजकल के दिन हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में कभी धन-धान्य की थोड़ी भी कमी ना हो. सभी स्वस्थ रहें और जीवन खुशियों से भरा हुआ हो. इसके लिए वह हर तरह के प्रयास करता है लेकिन कभी-कभी अथक परिश्रम और मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति की आर्थिक तंगी दूर नहीं हो पाती. हर शख्स अपने जीवन में उन्नति के लिए व्यवसाय शुरू करता है परन्तु कई बार यह देखने में आता है कि व्यक्ति मेहनत तो बहुत करता है-परंतु उतना लाभ उसको नहीं मिलता। जिससे वह हमेशा दुखी रहता है।

किसी भी व्यवसाय में सफलता के लिए कुछ बातें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं ।प्रॉपर प्लानिंग, धन या फाइनेंस, योजना को किस तरह से क्रियान्वित करना है, टीम मैनेजमेंट आदि। इन सारी चीजों में पैसा या फाइनेंस सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आपके पास समुचित धन नहीं होगा तो आप चाहे कितनी भी योजनाएं क्यों ना बना लें उसे क्रियान्वित नहीं कर पायेंगे। वास्तु के इन उपायों का उपयोग करके आप अपने व्यवसाय में लाभ कमा सकते हैं।

व्यवसाय के लिए ज्योतिषीय उपाय

  • बिजनेस में बार-बार नुकसान हो रहा है, तो अपने दुकान या ऑफिस के दरवाजे के दोनों तरफ हर रोज गेहूं का आटा डालना हैं। इस उपाय को आप नियमित 51 दिन तक करेंगे तो आपके कारोबार में लाभ होने शुरू हो जाएंगे जिससे आपके कारोबार में तरक्की होगी।
  • व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहते है तो उत्तर पश्चिम में दो सफेद घोड़ों की तस्वीर लगाएं। भाग्यांक की दिशा में उस दिशा से संबंधित रंग व शेप की तस्वीर लगाएं। कस्टमाइज वस्तु सिद्धांतों पर अमल करके आप व्यवसाय में सफलता के चरम सोपान तक पहुंच सकते हैं।
  • उत्तर धन का जोन है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि धन और अवसर का जोन उत्तर धन को बढ़ाने में भी कारगर सिद्ध होगा ही। व्यवसाय में सफलता के लिए धन और अवसर के जोन उत्तर के साथ-साथ बैंकिंग और सहयोग के जोन उत्तर-पश्चिम को दुरुस्त करना भी जरूरी है
  • इस जोन की एनर्जी को बढाने के लिए कंपनी के मालिक या डायरेक्टर की डेट ऑफ बर्थ का खास तौर पर विश्लेषण करना चाहिए कि इस जन्मतिथि में पंचतत्वों जल, आकाश, वायु, पृथ्वी और अग्नि में से किस तत्व की प्रधानता है, उसी के आधार पर उसके बैठने की जगह को संतुलित करें। अगर उसकी जन्मतिथि में जल तत्व कमजोर है, तो उसे संतुलित करने के लिए डायरेक्टर के कमरे में सेलिंग शिप या डॉल्फिन का चित्र लगाएं। अगर डायरेक्टर या मालिक की डेट ऑफ बर्थ ज्यादा प्रभाशाली नहीं है, तो उसके स्थान पर उसके पुत्र या पत्नी की जन्मतिथि का प्रयोग भी कर सकते हैं।
  • किसी भी व्यवसाय की सफलता में दिशाओं की महत्वपूर्ण भमिका होती है। दिशाओं से लाभ उठाने के लिए आप अपने प्रयोजन को ध्यान में रखें। इसके साथ ही आपका व्यवसाय किस तरह का है इस का ध्यान रखना भी जरूरी है। अगर आप ट्रेडिंग का बिजनेस कर रहे हैं, तो उसमें स्टॉक का विशेष महत्व है। बिजनेस में निश्चित सफलता के लिए अपने स्टॉक को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। धन एवं समृद्धि के देवता कुबेर का निवास उत्तर में है, इसलिए धन एवं समृद्धि को आकर्षित करने के लिए उत्तर और उत्तर-पूर्व को संतुलित रखें। इसके लिए आप उत्तर दिशा में टेबल पर या फिर दीवार में बने आले पर कुबेर की मूर्ति लगा सकते हैं
  • बिजनेस सही ढंग से नहीं चल रहा है और आप लगातार घाटे का सौदा कर रहे हैं तो रात को सोते वक्त अपने बेड के पास किसी बर्तन में जौ रख दें, उसे अगले दिन सुबह किसी जरूरत मंद व्यक्ति को दान दें । ऐसा नियमित करने से आपके आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होना शुरू हो जाएगा और आपको बिजनेस में मन मुताबित लाभ मिलना शुरू हो जाएगा
  • धंधा पिछले कई दिनों सं मंदा चल रहा है और दुकान पर ग्राहक नहीं आ रहे हैं तो शनिवार के दिन अपने से बड़े बिजनेस मैन के यहां से लोहे का टुकड़ा लेकर आएं। इसके बाद इसे चुपके से अपने दुकान में किसी पवित्र जगह पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर उस पर काली उड़द का दाल रख दें, जिसके बाद उस पर लोहे के टुकड़े रख दें ऐसा करने से शीघ्र ही ग्राहकों में बढ़ोत्तरी शुरू होगी। इतना ही नहीं इस उपाय को करने से आपको उम्मीद से भी ज्यादा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
  • आपके व्यवसाय में किसी की बूरी नजर लग गई है, जिसकी वजह कारोबार चौपट चल रहा है तो रविवार के दिन 5 नींबू काटकर अपने दुकान में रख दें। साथ ही एक मुट्ठी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीला सरसों रख दें। इन सभी समानों को अगले दिन सुबह दुकान खोलते वक्त उठाकर सूनसान स्थान पर ले जाकर रख दें। ऐसा करने से आपके व्यापार फिर से पहले के तरह चलने लगेंगे।
  • कारोबार में बार-बार आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निवेश के मुताबिक लाभ नहीं मिल रहा है तो हर रोज काले कुत्ते को रोटी और गुड़ खिलाएं। साथ ही शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाए और पेड़ के नीचे तील के तेल का दीपदान करें। इन उपायों को नियमित 7 शनिवार और तक करने से आपके व्यवसाय में धीरे-धीरे लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
Next Story