नाखून काटते समय भूलकर भी न करें ये गलती, माता लक्ष्मी हो सकती है नाराज; दीपावली पर अपनाये ये तरीका, मिलेगा दोगुना धन लाभ
क्या आप भी नाखून काटते समय ये गलती करते हैं, तो रुक जाइये, नहीं तो माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है...

Astro Tips for Nails Cutting
Astro Tips for Nails Cutting: आज के आधुनिक समय में महिलाएँ अपनी ब्यूटी को लेकर नए-नए ब्यूटी हैक्स अपनाती रहती हैं, जिसमें उनके हाथों का नाख़ून उनकी शोभा बढ़ाता है। जिसके लिए वे जब कभी भी पार्लर जाती हैं, तो वहाँ मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाती हैं, इससे उनके नाखूनों की शोभा में चार चाँद लग जाता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि, हिंदू शास्त्रों में नाख़ून काटने को लेकर कई सारी मान्यताएँ प्रचलित हैं? वैसे तो लोग कभी भी नाख़ून काट लेते हैं, लेकिन अगर आप भी नाख़ून काटने के वक़्त इन बातों का ध्यान नहीं रखते तो माता लक्ष्मी आपसे नाराज़ हो सकती हैं।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, मंगलवार और शनिवार को बाल और नाख़ून काटने से परहेज़ करने का नियम है। इस दिन भगवान हनुमान और शनिदेव की पूजा की जाती है। वहीं, इसके अलावा यदि कोई गुरुवार के दिन नाख़ून काटता है तो, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी आपसे नाराज़ हो सकती हैं। इसके अलावा रात में नाख़ून काटने से बचना चाहिए, ऐसा करने से आप पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है।
इसके अलावा संध्याकाल में भी नाख़ून नहीं काटना चाहिए, ऐसा करने से शाम को आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन नहीं होता और धन की हानि होती है। वहीं कभी भी घर के अंदर नाखून नहीं काटना चाहिए, क्योंकि नाखून काटने के बाद नाखून घर में गिरते हैं तो उससे भी घर में वास कर रहे देवी-देवता नाराज़ होते हैं। नाखून घर से बाहर काटकर उसे फेंक सकते हैं।
नाख़ून कब काटने चाहिए?
शास्त्रों के अनुसार, सोमवार और बुधवार का दिन शारीरिक स्वच्छता के लिए बेहतर माना गया है। इस दिन आप दिन के समय में कहीं बाहर खुले स्थान पर बैठकर नाख़ून काट सकते हैं।
