Aaj Shaniwar Ka Rashifal 31 January 2026 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन, पढ़े दैनिक राशिफल, और जानें शुभ रंग और आज का लकी नम्बर
Aaj Shaniwar Ka Rashifal 31 January 2026 : आज 31 जनवरी 2026 दिन शनिवार है, आज चन्द्रमा मिथुन राशी में विराजमान है|इसके कारण मिथुन राशी वालो के लिए आज का दिन खास होने वाला है. और वही मकर रशिवालो को आज करियर में बड़ो का साथ मिलेगा. तो चलिए जानते है सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Aaj Shaniwar Ka Rashifal 31 January 2026 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन, पढ़े दैनिक राशिफल, और जानें शुभ रंग और आज का लकी नम्बर
Aaj Shaniwar Ka Rashifal 31 January 2026 : आज 31 जनवरी 2026 दिन शनिवार है, आज चन्द्रमा मिथुन राशी में विराजमान है.इसके कारण मिथुन राशी वालो के लिए आज का दिन खास होने वाला है.और वही मकर रशिवालो को आज करियर में बड़ो का साथ मिलेगा. तो चलिए जानते है सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष राशिफल : आज 31 जनवरी 2026 शनिवार के दिन आपका मन विचलित रहेगा, सही संकल्प नही होने के कारण आज आप कोई भी फैसला नही ले पाएंगे. कोई जरुरी काम टालना पड़ेगा. नौकरी और बिजनेस में विपक्षियो का सामना करना पड़ेगा. नए काम के लिए कोई अपना आपको प्रेरणा देगा. किसी के साथ बहस होने की सम्भावना भी दिखाई देती है.कही बाहर जाने का प्लान बन सकता है. आज आपके लिए शुभ रंग सफ़ेद है और लकी नम्बर 11 है|
वृषभ राशिफल : आज 31 जनवरी 2026 शनिवार के दिन ओवर थिनिंग के कारण आज आप हाथ में आया बड़ा काम गवा देंगे. जिससे मन दुखी रहेगा. बिजनेस में भी ज्यादा सोच आपको परेशान करेगा. जल्दबाजी से बचे नही तो काम बिगड़ जायेगा. अगर कोई नया काम शुरू करने का मन बना रहे है. तो फ़िलहाल टाल दे. किसी चर्चा में आपके जिद्दी स्वाभाव के चलते नुकसान हो सकता है. शाम के बाद समय आपके पक्ष में होगा, पारिवारिक जीवन सामान्य है. आज आपके लिए शुभ रंग पिला है और लकी नम्बर 5 है|
मिथुन राशिफल : 31 जनवरी 2026 शनिवार आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है. अच्छा खाना सुंदर कपड़े और गहने मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. परिवारवालो के साथ दिन बहुत अच्छा गुजरने वाला है. पति-पत्नी में प्यार बना रहेगा. आर्थिक लाभ और कोई नया काम के लिए दिन आपके पक्ष में है. पैसा ज्यादा खर्च हो सकता है. अपने सोच को सही दिशा में रखो. आज का शुभ रंग आपके लिए हल्का पिला है और लकी नम्बर 9 है|
कर्क राशिफल : 31 जनवरी 2026 शनिवार आज आपके मन में किसी बात का डर बना हुआ है. किसी बात को लेकर परिवार में तनाव का माहोल बना हुआ है. मन आज बहुत विचलित होगा. मानसिक रूप से कोई चीज आपको बहुत परेशान करेगी. अपनी वाणी पर लगाम रखे. नही तो दफ्तर में भी किसी से लड़ाई हो जायेगा. अपने सेहत का ध्यान रखे. सावधान रहे और खर्चा सोच समझकर करें. आज आपका शुभ रंग नीला है और लकी नम्बर 3 है|
सिंह राशिफल : 31 जनवरी 2026 शनिवार के दिन आज आप सही फैसला ना ले पाने के कारण लाभ का मौका भी खो देंगे. दिनभर ओवर थिनिंग चलेगी. दोस्तों और किसी महिला मित्र से आपको फायदा होगा. बिजनेस वालो के लिए दिन उनके पक्ष में है. पारिवारिक जीवन में बच्चो को लेकर कोई चिंता हो सकती है, और पत्नी से वाद विवाद हो सकता है. अपने सेहत का खास ध्यान रखे. वाहन धीरे चलाये. आज आपका शुभ रंग हरा और लकी नम्बर 12 है|
कन्या राशिफल : आज 31 जनवरी 2026 शनिवार के दिन आज आप कोई भी नया काम शुरू कर सकते है, दिन बहुत अच्छा है. बिजनेस और नौकरीपेशा दोनों के लिए आज का दिन लाभ देने वाला है. बड़े अधिकारी का साथ मिलेगा जिससे आपको आगे प्रमोशन मिल सकता है. जॉब वालो को ऑफिस में कोई नया काम मिल सकता है. पारिवारिक जीवन खुशहाल बना रहेगा, अपने माता-पिता का ध्यान जरुर रखे.आज आपके लिए शुभ रंग लाल है और लकी नम्बर 4 है|
तुला राशिफल : आज 31 जनवरी, 2026 शनिवार के दिन, ऑफिस में बॉस आपसे नाराज रहेंगे. बिजनेस वालो के लिए भी कोई नई परेशानी खड़ी हो सकती है. बच्चो की चिंता होगी, कही बाहर जाने का मन बन सकता है धार्मिक यात्रा के योग है.आज किसी से भी विवाद न करें मन को शांत रखे. पारिवारिक जीवन में पत्नी का सम्मान करें उनकी बातो को सुने. सेहत का ध्यान रखे. आज आपका शुभ रंग हल्का गुलाबी और लकी नंवबर 5 है|
वृश्चिक राशिफल : 31 जनवरी, 2026 शनिवार के दिन आज आप अपनी सेहत का खास तौर से ध्यान रखे, साँस लेने में दिक्कत हो सकती. बिजनेस वाले उतार-चढाव का सामना करेंगे. मन भी थोडा बेचैन रहेगा. किसी बात की टेंशन होगी. गुस्से पर काबू रखे. नही तो नुकसान का सामना करना पड़ेगा. पानी वाली जगह पर न जाएँ. खर्च पर भी लगाम रखे. आज आपका शुभ रंग नारंगी और लकी नम्बर 4 है|
धनु राशिफल : आज 31 जनवरी 2026 शनिवार के दिन आज आप कठिन से कठिन काम भी करने में सक्षम रहेंगे. समाज में मान-सम्मान बढेगा. पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा कही घुमने भी जा सकते है. बिजनेस वालो को आज कोई नया आर्डर मिल सकता है जिससे फायदा होगा. पारिवारिक जीवन सामान्य है. घर में बड़े-बुजर्गो का ध्यान रखे. आज आपके लिए शुभ रंग जमुनी है. और लकी नम्बर 5 है|
मकर राशिफल : 31 जनवरी 2026 शनिवार के दिन आज बिजनेस वालो का दायरा बढ़ने वाला है. आज आर्थिक रूप से फायदा वाला दिन है.पैसो का लेन-देन आसान बनेगा. पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी. जॉब वालो को भी ऑफिस में साथ काम करने वालो सहयोग मिलेगा. किसी रिस्तेदार के यहाँ से कोई अच्छी खबर मिलेगी. अगर कोई क़ानूनी मामला है, तो सावधान रहे और किसी अच्छे वकील की सलाह ले. आज शुभ रंग सफ़ेद है और लकी नम्बर 4 है|
कुंभ राशिफल : 31 जनवरी 2026 शनिवार के दिन, पहले से ही बहुत परेशानियों में घिरे है. ऐसे में कोई नया काम आज न ले. समय पर काम न होने से मन दुखी रहेगा. कही यात्रा पर जा रहे है तो सावधानी से जाएँ. ऑफिस वाले मन लगा कर काम करें आगे चलकर इसका आपको फायदा मिलेगा. परिवार में बच्चो की सेहत की चिंता हो सकती है. ज्यादा सोचे नही सब ठीक हो जायेगा. आज आपका शुभ रंग काला है और लकी नम्बर 8 है|
मीन राशिफल : 31 जनवरी, 2026 शनिवार के दिन आज सुबह से ही आपको थकान महसूस होगा. किसी काम में मन नही लगेगा. अपने माता के सेहत का ध्यान रखे. घर में आज कोई मेहमान आ सकते है. जिनके साथ समय बिताकर आपको अच्छा फिल होगा. दफ्तर में काम में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न करें. वाणी पर कंट्रोल रखे. नही तो जबरन का बखेड़ा होगा. आज आपके लिए शुभ रंग नीला है और लकी नम्बर 6 है|
