आज का राशिफल : आज शनिवार स्पेशल में क्या कहते है आपकी राशि के सितारे, पढ़े दैनिक राशिफल
आज का राशिफल : आज शनिवार के दिन क्या कह रहे है आपके राशी के सितारे चलिए जान लेते है सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

आज का राशिफल : आज शनिवार स्पेशल में क्या कहते है आपकी राशि के सितारे, पढ़े दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal 24 January 2026 : आज शनिवार के दिन क्या कह रहे है आपके राशी के सितारे चलिए जान लेते है सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष राशि- आज आपको सर में दर्द हो सकता है , और आज बिना मतलब के खर्चे भी जादा होंगे , कोई अंजान डर मन में हावी रहेगा, घर परिवार में सब ठीक रहेगा आपका बिजनेस की स्थिति भी अच्छी है, आज आपको नील रंग की कोई चीज जरुर दान करनी चाहिए
वृषभ राशि- आवक की स्थिति आपको थोडा परेशान कर सकती है, लेकिन फिर भी मन में संतोस बना रहेगा, यात्रा से आपको छोटा मोटा नुकसान हो सकता है, आज कोई ऐसी खबर आपको मिल सकती है जो आगे फायदा देगी, थोडा तनाव बना रहेगा काम धंधा ठीक थक चलेगा, गौ माता को रोटी जरुर खिलाये
मिथुन राशि- करियर में उतर चढाव की स्थति बनी हुई है, जिस खबर का आप इंतजार कर रहे है उसमे थोडा और समय लगेगा, परिवार वालो का ध्यान रखे, लव लव आपका अच्छा चल रहा है, काम भी आपका अच्छा चल रहा है, सूर्य देव की आराधना करे
कर्क राशि- आज आपको कोई अपप्मनित कर सकता है जिससे मन बहुत दुखी रहेगा, वहां सावधानी से चलाये ,स्वास्थ्य संबधी कोई परेशनी भी हो सकती है, पारिवारिक माहोल सामान्य रहेगा, आज शनि देव की पूजा जरुर करे
सिंह राशि- आज परिस्थति आपके हिसाब से नही है, किसी बड़ी समस्या में फंस सकते है, सोच समझ कर ही कोई फैसला ले, अपने सेहत का ध्यान रखे। घरेलु स्थति तो ठीक ठाक है, ऑफिस में काम धाम ठीक रहेगा, आज आप भोलेनाथ को धतूरे का फुल जरुर चढ़ाये
कन्या राशि- आज आपको अपने साथ साथ पुरे घर वालो के सेहत की चिंता हो सकती है, लव लाइफ में भी थोड़ी कडुवाहट आ सकता है, कुछ ऐसा होगा जो समझ से परे होगा, जिससे मन विचलित हो सकता है, कोई नई नौकरी की सोच सकते है आज आज हनुमान भगवान की पूजा जरुर करे शाम तक सब कुछ सामान्य हो जायेगा
तुला राशि- काम की जगह पर आपका दबदबा बना रहेगा, आज आपको किसी बड़े आदमी से मिलाकात हो सकती है जिससे आगे चलकर आपको लाभ होगा, लेकिन स्वास्थ्य थोडा नरम गरम दिख रहा है, पारिवारिक जीवन अच्छा है और आज आप शनिदेव की पूजा जरुर करें
वृश्चिक राशि- आज अपने स्वास्थ का ध्यान रखे, लव लाइफ में अनबन हो सकती है । कोई बड़ा फैसला अभी न ले नही तो काम बिगड़ सकता है, दिल की जगह दिमाग से काम ले, माता पिता का आशीर्वाद लेके ही घर से बाहर जाएँ भोलेनाथ को जल जरुर चढ़ाये
धनु राशि- आज आको थोडा पैरो में दिक्कत हो सकता है, घर में कोई पूजा करवा ले जिससे नेगेटिव उर्जा ख़त्म होगी, घर वालो का ध्यान रखे, वैसे आज लव लाइफ आपकी अच्छी रहेगी, आज माता पार्वती की पूजा जरुर करे
मकर राशि- आज आपको मेहनत का फल उतना नही मिलेगा जितना आपने सोचा है इसके चलते आपकी सेहत भी प्रभावित रह सकती है, बिजनेस वालो के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है, घरेलु जीवन भी अच्छा है, आज माता काली को काली चुनरी जुरूर चढ़ाये
कुंभ राशि- आज आपको थोडा पैसो का नुकसान हो सकता है, इसलिए अगर कही पैसा इन्वेस्ट करने का सोच रहे है तो उसे कुछ समय के लिए टाल दे, स्वास्थ आपका सामान्य रहेगा, घर में किसी बात को लेके थोडा तनाव आ सकता है, व्यापार लगभग ठीक है, माता के मंदिर में आज पिला फुल जरुर चढ़ाये
मीन राशि- आज आप थोड़े बेचैन रह सकते है कोई बात है जो आपको परेशान कर सकती है, जिससे आपके सेहत पर भी फर्क पड़ेगा, अपना ध्यान रखे, आय के नए राश्ते बनते दिखाई दे रहे है, बड़ो का आशीर्वाद ले माता पिता की सेवा करे और आज शनि मंदिर जाकर तेल और तिल अर्पित करें
