Aaj Ka Rashifal 25 January 2026 : आज का राशिफल : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज रविवार का दिन, पढ़े दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 25 January 2026 : आज का राशिफल : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज रविवार का दिन, पढ़े दैनिक राशिफल
मेष राशि : आज का दिन आपको शांति देने वाला है आज आप धार्मिक कामो का हिस्सा बन सकते है, बिजनेस वालो को थोडा सम्हलकर चलना होगा, ऑफिस में कोई मतभेद की सम्भावना दिखाई दे रही है, घरेलू जीवन सामान्य रहेगा बस किसी बात को खीच तान न करे किसी भी काम में हड़बड़ी न करे नही तो नुकसान होगा, छात्रों का मन पढाई में लगेगा, सेहत सामान्य रहेगा आज आप गरीबो को कम्बल दान करें और आज आपका शुभ रंग पिला है
वृषभ राशि : आज आप जो भी करे सोच समझकर करे आज आय से ज्यादा धान खर्च हो सकता है जिससे मन परेशान रहेगा कोई नया बिजनेस खोलने का मन बना रहे है तो अभी समय आपके अनुकूल नही है इसलिए उसे टाल ले, ऑफिस में किसी से कड़वा न बोले आपको काम में जल्द ही तरक्की मिलने के योग बनरहे है, पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा, सेहत सम्बन्धी कोई समस्या हो सकती है, बजरंग बलि की पूजा करे और आज आपका शुच रंग लाल है
मिथुन राशि : मिथुन रशिवालो के लिए आज का दिन बहुत शानदार रहने वाला है खास तौर से IT या बैंक फिल्ड के लोगो के लिए खास तौर से अच्छा होने वाला, फाफी समय से कोई काम अधुरा पड़ा है वो अब पूरा हो जायेगा, प्रेम जीवन साधारण रहने वाला है, घर में पूजा पाठ का आयोजन होगा जो मन को शांति देगा, आज आप गरीबो को फल दान करे, शुभ रंग सफ़ेद है
कर्क राशि : नौकरी बदलने का मन बना रहे थे उसमे आपको अब सफलता मिल सकती है, बिजनेस वालो के लिए भी आज का दिन अच्छा है पढाई करने वाले छात्रों को भी परीक्षा में सफलता मिलेगी, पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा, और लाइव लाइफ में प्यार बना रहेगा, सेहत भी ठीक रहेगा, माता पिता की सेवा करे और आज हनुमान चालीसा का पाठ करे, सुभ रंग नीला है
सिंह राशि : आज आप किसी काम को ख़त्म करने के लिए बहुत मेहनत करेंगे, परिवार सुर दोस्तों का पूरा साथ आपको मिलेगा, ऑफिस में काम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिससे बॉस की शाबाशी भी मिलेगी, लव लाइफ में थोडा तनाव आ सकता है पार्टनर से प्यार से पेशा आये नही तो रिश्ता खराब हो सकता है, आज चावल का दान जरुर करे, शुभ रंग आज आल्के लिए नारंगी है
कन्या राशि : बिजनेस में कोई बड़ा फैसला लेने से पहले किसी जानकर या बड़े बुजुर्ग की राय जरुर ले, करियर में मेहनत आपकी रंग लाएगी जिससे आपको बहुत फायदा होगा, लव लाइव भी आज सामान्य ही रहेगी लेकिन परिवार में किसी बात को लेके तनाव आ सकता है वाणी पर कंट्रोल रखे और आज माता रानी की पूजा करें मंदिर जाकर चुनरी चढ़ाये, शुभ रंग हल्का हरा है
तुला राशि : तुला राशी वाले छात्रों को परीक्षा में जयादा मेहनत करने की जरूरत है तभी सफलता मिलेगी, जॉब वालो को भी आज थोडा सम्हाल कर चलने की जरूरत है जबरन में सहकर्मियों से वाद विवाद करने से बचे, पारिवारिक स्थति तो ठीक दिख रही है, बस सेहत थोडा परेशान कर सकता है इसलिए खुद का ध्यान रखे, और सुंदर कांड का पाठ करें जिससे मन आपका शांत रहेगा, शुभ रंग आज आपके लिए नीला है
वृश्चिक राशि : आज आपका दिन मिला जुला रहने वाला है मतलब हर लिहाज से सामान्य बीतने वाला है, बिजनेस भी ठीक ठाक चलेगा और नौकरी करने वालो का दिन भी संतोस जनक रहेगा, परिवार में माहोल शांत रहेगा जीवन साथी का आपको पूरा साथ मिलेगा, बस लव लाइफ वालो को थोडा अपनी वाणी में लगाम लगाने की जरूरत है, आज सूर्य देव की पूजा जरुर करें, शुभ रंग हल्दी पिला है
धनु राशि : धनु रशिवालो के लिए आज का दिन थोडा चुनौती भरा हो सकता है, पैसो के लेन देन से दूर ही रहे नही तो आपको नुकसान हो सकता है, ऑफिस काम करने वालो के लिए दिन अच्छा है आपका अपने काम पर पूरा ध्यान रहेगा सहकर्मी भी आपसे खुश रहेंगे, किसी के घर में कोई बीमार है जिससे मन थोडा दुखी रहेगा, आज आप भोलेनाथ की पूजा करे और शुभ रंग आपका आज आसमानी नीला है
मकर राशि : मकर राशि वालो के लिए आज का दिन बेहतरीन होने वाला है, बहुत समय से रुका पैसा आपको मिल जायेगा, कोई काम भी लम्बे समय से अटका हुआ था वो भी आज पूरा हो जायेगा, बस अपनी पोजेटिव रखे, घर में सब ठीक रहेगा, प्रेम जीवन में भी प्यार बना रहेगा आज आप सुर देव को जल अवश्य चढ़ाये, और आज आपका शुभ रंग जमुनी है
कुम्भ राशि : कुम्भ राशी वालो के लिए आज का दिन सामान्य ही रहने वाला है, बिजनेस वाले थोडा सम्हाल कर फैसला ले, और जॉब करने वाले अपने काम में आज ज्यादा ही मगन रहने वाले है, जिससे आपको आगे चल के फायदा भी मिलेगा, घर में सब ठीक रहेगा, बस सेहत का थोडा ध्यान दे और बहार के खाने से परहेज करे, आज आपका सुभ रंग सफ़ेद है
मीन राशि : मीन राशी वालो के लिए आज का मिला जुला रहने वाला है, बिजनेस वालो को दोपहर के बाद कोई अच्छी खबर मिल सकती है जिससे मन खुश हो जायेगा, छात्रों का पढाई में मन लगेगा, घरेलु जीवन भी सामान्य ही रहेगा, अपनी माता पिता की सेवा करे और पत्नी का सम्मान करे इसका आपको बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा, आज शुभ रंग हल्का लाल है, और सूर्य देव की पूजा जरुर करें
