Begin typing your search above and press return to search.

Aaj Ka love Rashifal 29 November 2025: आज खुद को परफेक्ट दिखाने की झूठी कोशिश न करें; पार्टनर के प्रति ईमानदार रहना बहुत जरुरी, पढ़िए लव राशिफल!

Aaj Ka love Rashifal 29 November 2025: आज का दिन सभी लोगो के लव लाइफ में शांति और सुकून लेकर आएगा। कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों को आज अपना सही पार्टनर चुनने का मौका मिलेगा साथ ही कुछ राशियों के रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। पढ़िए लव राशिफल!

Aaj Ka love Rashifal 29 November 2025: आज खुद को परफेक्ट दिखाने की झूठी कोशिश न करें; पार्टनर के प्रति ईमानदार रहना बहुत जरुरी, पढ़िए लव राशिफल!
X
By Chirag Sahu

Aaj Ka love Rashifal 29 November 2025: आज का दिन सभी लोगो के लव लाइफ में शांति और सुकून लेकर आएगा। कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों को आज अपना सही पार्टनर चुनने का मौका मिलेगा साथ ही कुछ राशियों के रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। आज मीन राशि के लोगों को अपने लव पार्टनर से अलग ही कनेक्शन महसूस होगा, यह आपके प्रेम को और भी मजबूत करेगा। दिन का समय नए लोगों से मिलने और उनके साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए काफी उत्तम है। जानिए आज का लव राशिफल।

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

मेष राशि के लव लाइफ में शांति बनी रहेगी। पार्टनर की खुशी पर आज ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। सिंगल लोगों के लिए आज खुशखबरी है कि वे किसी खास व्यक्ति के काफी नजदीक जा सकते हैं, जिससे यह दिन आपके लिए काफी खास बन जाएगा।

भाग्य प्रतिशत– 80%

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)

वृषभ राशि के लोग आज रिश्तो में दूरियां महसूस कर सकते हैं। इस दिन आपको समझना होगा कि किसी भी व्यक्ति को अपने ज्यादा करीब नहीं आने देना चाहिए, यह एक धोखा भी हो सकता है। जो लोग आपको समझने में दिलचस्पी रखते है, उनका सम्मान करना बहुत जरूरी रहेगा।

भाग्य प्रतिशत– 98%

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

आज के दिन आपके रिश्तों में किसी बड़े सरप्राइज की जरूरत नहीं है केवल पार्टनर से मीठे लफ्जों में बात करना ही काफी रहेगा। पार्टनर के प्रति ईमानदारी की भावना बनाए रखें और उनकी भी भावनाओं की कद्र करें।

भाग्य प्रतिशत– 78%

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

आज के दिन आपके साथी मानसिक तनावों से ग्रस्त हो सकते हैं, ऐसे में आपका साथ उन्हें मजबूत बनाए रखेगा। सिंगल लोगों का कोई खास आदत या हुनर आपको लोगों के बीच आकर्षक बनाने वाला है। आपका स्वभाव लोगों को काफी पसंद आएगा जिससे वे आपकी ओर खींचे चले आएंगे।

भाग्य प्रतिशत– 86%

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

आज के दिन पुराने रिश्तो की यादें फिर से ताजा हो सकती है, परंतु इसके बारे में ज्यादा सोचना व्यर्थ ही रहेगा। वैवाहिक जीवन में पार्टनर के साथ हंसी मजाक और खुशियों का पल व्यतीत किया जा सकता है। रिश्तो को लेकर आज गंभीर बातचीत करना जरुरी नहीं है।

भाग्य प्रतिशत– 71%

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

आज के दिन आपके कठोर स्वभाव से परिवार का कोई सदस्य काफी नाराज हो सकता हैं, उसे मनाने के लिए आप कोई सरप्राइस प्लान कर सकते हैं। इस दिन सिंगल लोगो को खालीपन महसूस होगा, ऐसे में परिवार के बच्चों के साथ समय बिताना सही है। पार्टनर के स्वास्थ्य का ध्यान रखना आज जरूरी है।

भाग्य प्रतिशत– 66%

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

आज के दिन पार्टनर के द्वारा आपके सच्चे प्रेम की परीक्षा ली जा सकती है, इसलिए सावधानी जरूर बरतें। इस दिन पुराने बिछड़े प्रेमी को याद करने के बजाए किसी सच्चे व्यक्ति की तलाश करना सही रहेगा। साथी के विचारों का अनुसरण करना आपको व्यापार में काफी लाभ दिलाने वाला है।

भाग्य प्रतिशत– 93%

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)

नई फिलिंग्स के साथ दिन की शुरुआत करना कभी अच्छा रहेगा। शाम के समय आपका रोमांटिक मूड साथी को काफी पसंद आएगा और यह समय आप दोनों के लिए काफी यादगार रहने वाला है। पार्टनर के साथ भविष्य को लेकर फैमिली प्लानिंग आज की जा सकती है।

भाग्य प्रतिशत– 99%

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

आज के दिन अपनी जरुरतों को खुलकर पार्टनर के सामने रखें, इस दिन आपकी सारी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। सिंगल लोगों को आज किसी खास इंसान से जुड़ने का मौका मिलेगा और यह रिश्ता भविष्य में काफी लंबा चलने वाला है। रिश्तो की मजबूती के लिए वाणी में कोमलता बनाए रखें।

भाग्य प्रतिशत– 70%

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)

आज के दिन अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस देना बहुत जरुरी है। उनकी स्वतंत्रता का ध्यान रखें और बेवजह किसी प्रकार के दबाव ना बनाएं। सिंगल लोगों के लिए यह दिन कुछ खास नहीं रहने वाला है इसलिए परिवार के साथ ही अपना समय व्यतीत करें।

भाग्य प्रतिशत– 58%

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)

आज के दिन प्यार में आपका अनुभव काफी खास रहेगा। पार्टनर के नए स्वभाव से आपको खुशी और आश्चर्य दोनों होने वाला है। किसी पारिवारिक या सामाजिक कार्यक्रम में सिंगल लोगों को अपना नया प्रेम प्राप्त हो सकता है। आज साथी की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही अपनी बात रखें।

भाग्य प्रतिशत– 84%

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

आज के दिन पार्टनर से दिखावटी या घुमावदार बात–चीत करने की जरूरत नहीं है, यह उन्हें काफी कन्फ्यूज़ कर सकता है इसलिए अपनी बात साफ और सरल शब्दों में करें। ऐसे सिंगल लोग जिन्हें कोई व्यक्ति पसंद है तो प्यार के पहल की शुरुआत आज की जा सकती है। आज का दिन उम्मीद से ज्यादा अच्छा गुजरेगा।

भाग्य प्रतिशत– 76%

Next Story