Begin typing your search above and press return to search.

Aaj Ka love Rashifal 25 November 2025: कर्क सहित इन 2 राशियों के लवर्स को मिलेगी परिवार की हरी झंडी, बेझिझक बातें रखने का मिलेगा मौका, जानिए आज का लव राशिफल

Aaj Ka love Rashifal 25 November 2025: आज के दिन के ग्रह नक्षत्र सभी राशियों में प्रेम भावनाओं के लिए बेहद खास है। यह दिन आपके रिश्तों में ईमानदारी और गहराई लेकर आएगा। जानिए आज का लव राशिफल.

Aaj Ka love Rashifal 25 November 2025: कर्क सहित इन 2 राशियों के लवर्स को मिलेगी परिवार की हरी झंडी, बेझिझक बातें रखने का मिलेगा मौका, जानिए आज का लव राशिफल
X
By Chirag Sahu

Aaj Ka love Rashifal 25 November 2025: आज के दिन के ग्रह नक्षत्र सभी राशियों में प्रेम भावनाओं के लिए बेहद खास है। यह दिन आपके रिश्तों में ईमानदारी और गहराई लेकर आएगा। इस दिन आपके प्यार को परिवार का समर्थन अवश्य मिलेगा। वृषभ, तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए कोई नया प्रेम प्रस्ताव आज आ सकता है, लेकिन जल्दबाजी बिल्कुल न करें। आइए जानते हैं सभी राशियों का लव राशिफल।

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

मेष राशि वालों को आज के दिन सच्चे प्यार का एहसास होगा। कार्यस्थल पर किसी व्यक्ति से दिल का कनेक्शन जुड़ सकता है, यह एहसास आपके लिए काफी खास रहेगा। अपने पार्टनर से दिल की बात करने का यह सही समय है। सही समय देखकर आज अपने क्रश को प्रपोस किया जा सकता है।

भाग्य प्रतिशत– 94%

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope

आज आप परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे। किसी खास इंसान की तरफ से प्रपोजल आने की प्रबल संभावना है, ऐसे में अपना कंफ्यूजन दूर करके ही जवाब देना सही रहेगा। आज के दिन रिश्तो के लिए जो सही लगे, वही करना जरुरी है।

भाग्य प्रतिशत– 61%

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रोमांस और खुशियों से भरा रहेगा। अविवाहितों के लिए भी अच्छे रिश्ते आ सकते हैं। पार्टनर के साथ कोई छोटी-मोटी नोक-झोक होने पर, बातचीत से सब सुलझाया जा सकता है।

भाग्य प्रतिशत– 89%

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

आज के दिन परिवार की जिम्मेदारियाँ थोड़ी ज्यादा रहेंगी, पर इन्हें प्यार से हैंडल करेंगे तो रिश्ते और मजबूत हो सकते है। इस दिन प्रेम संबंधों में कोई बड़ी रुकावट नहीं दिख रही है, यह आपके लिए काफी खुशी की बात है।

भाग्य प्रतिशत– 90%

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

आज के दिन पार्टनर के साथ मिलकर भविष्य की योजनाएँ बनाएं। नए लोगों के आपके जीवन में आने से आप काफी खुशी महसूस करेंगे। पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार करना, आपको उनके और करीब ले आएगा।

भाग्य प्रतिशत– 68%

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

आज के दिन पार्टनर के साथ बातचीत बहुत प्यारी और गहरी होगी। अपने साथी के सुख-दुख में उनका जरुर साथ दें और उनकी बातों का भी सम्मान करना जरुरी है। शाम का समय एक दूसरे को समझने और हंसी खुशी बिताने के लिए सही है।

भाग्य प्रतिशत– 78%

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

आज आपके प्रेम जीवन में खुशियां फिर से लौटेंगी। रिश्तो के भविष्य को लेकर आप दोनों के फैसले महत्वपूर्ण रहेंगे इसलिए सोच-समझ कर निर्णय ले। आज किसी अनजान व्यक्ति से गहरा लगाव न रखें, यह एक धोखा भी हो सकता है।

भाग्य प्रतिशत– 84%

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)

यह दिन आपके लिए बेहद रोमांटिक रहने वाला है। पार्टनर की किसी बात पर आप दुखी हो सकते हैं जिससे वें आपको मनाने की पूरी कोशिश करेगा। आज कोई पुरानी दोस्ती गहरे प्यार में बदल सकती है, यह पल आपके लिए काफी खुशनुमा रहेगा।

भाग्य प्रतिशत– 70%

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

आज के दिन रिश्ते में नई शुरुआत होगी और पुरानी दोस्ती में आई दूरी पूरी तरह खत्म हो सकती है। घर में किसी मांगलिक कार्य के पूरे होने से खुशी का माहौल बना रहेगा। वैवाहिक जीवन में भी पुराने उलझनों का समाधान आज किया जा सकता है।

भाग्य प्रतिशत– 95%

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)

आज आपको अपनी फीलिंग्स को साफ-साफ बयां करने का मौका मिलेगा। अपने ईर्ष्या और अहंकार को त्याग कर रिश्ते को आगे बढ़ाएँ। समाजिक कार्यक्रम में किसी व्यक्ति का प्रपोजल प्राप्त होने पर, केवल अपनी दिल की ही सुने।

भाग्य प्रतिशत– 67%

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)

आज आपका फोकस नए रिश्ते बनाने से ज्यादा पुराने रिश्तों को संभालने पर रहेगा। रिश्तो को लेकर पार्टनर के साथ आज काफी मेहनत करनी पड़ सकती है जिसका शुभ परिणाम अवश्य मिलेगा। शाम का समय रोमांस की लिए काफी सही है।

भाग्य प्रतिशत– 97%

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

आज नए लवर्स के लिए शानदार दिन है। पार्टनर के साथ खुलकर प्यार जताने और बातें करने के ढेर सारे मौके मिलेंगे। किसी मूवी डेट या ट्रिप का प्लान हो सकती है, यह समय आपको काफी उत्साह से भर देगा। सिंगल लोगों को आज सच्चे प्यार मिलने की काफी उम्मीदें हैं।

भाग्य प्रतिशत– 91%

Next Story