Begin typing your search above and press return to search.

6 April 2024 Shanivar Ka Rashifal :मेष मीन किसे मिल रहा है उथल-पुथल का संकेत, जानि राशिफल-उपाय

6 April 2024 Shanivar Ka Rashifal :मेष मीन कर्क सिंह किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा।राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते है

6 April 2024 Shanivar Ka Rashifal :मेष मीन किसे मिल रहा है उथल-पुथल का संकेत, जानि राशिफल-उपाय
X
By Shanti Suman

6 April 2024 Ka Love Rashifal: सितारों की चाल पर हमारे जीवन की गतिविधि निर्धारित होती है। इसे हम राशिफल के माध्यम से बहुत हद बताते है। अक्सर लोग राशिफल को लेकर बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं कि उनका आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं। राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते है

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि आज नए अवसर मिलेंगे जिसको हाथ से जाने नहीं देना होगा. ऑफिस में बॉस और वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. आपकी वाणी में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा, जिसकी मदद से आप दूसरों को अपनी बातों से मना कर कई कार्यों को कर पाने में सफल होंगे।

शुभ रंग- आसमानी,

उपाय– हनुमान जी की पूजा करें।


वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों आज बिज़नेस करने वाले लोगों को विदेशी उत्पादों से अच्छा लाभ मिलेगा. साथ ही पूर्व का अटका हुआ कोई कार्य पुनः शुरू हो सकता है. विद्यार्थी बौद्धिक क्षमता के विकास में वृद्धि करेंगें. स्वस्थ्य रहने के लिए योग और व्यायाम का सहारा लें. यदि मां कई दिनों से बीमार थी तो आज से उनकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा.

शुभ रंग- सी ग्रीन

उपाय– घोड़े का नाल दरवाजे पर लगायें।

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज नौकरीपेशा में जुड़े लोगों को पहले किए गए कार्य की मेहनत के अनुसार प्रमोशन लेटर मिल सकता है. बिज़नेस के सिलसिले में यदि यात्रा पर जा रहें हैं, तो आज के दिन टाल देना चाहिए इसमें ही आपकी भलाई है. जो महिलाएं जॉब करती है उनको ऑफिस के कार्य के साथ-साथ घर में भी मुख्य भूमिका निभानी पड़ सकती है. सेहत में आज हृदय रोगियों को खान-पान पर ध्यान देना होगा।

शुभ रंग- सी ग्रीन

उपाय– घोड़े का नाल दरवाजे पर लगायें।

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए आज का दिन णी में कटुता आ सकती है इसलिए किसी के भी सामने अपनी बात रखते समय शब्दों के चयन को ध्यान में रखें, अन्यथा किसी की भावनाएँ को चोट लग सकती है. ऑफिस में आपको किसी भी कार्य को पूरा करने में कुछ चुनौतियाँ महसूस होगी, जिसको पूरा करने के लिए क्षमता से अधिक मेहनत करना पड़ सकता है

शुभ रंग- नीला

उपाय– आज खाने में नमक का त्याग करें, काम बनेगा।


सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले आज व्यापारी कहीं निवेश करने से पहले यदि किसी वरिष्ठ से विचार-विमर्श करेंगे तो भविष्य में निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा. मनपंदीदा भोजन खाने का अवसर मिले तो इसे हाथ से जाने न दें. परिवार में छोटी-मोटी मतभेद हो सकती हैं, लेकिन जल्द ही दूर भी हो जाएगें.

शुभ रंग- सफेद

उपाय– सुंदरकांड का पाठ करें। सूर्य की पूजा करें।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों आजधार्मिक या पवित्र कार्यों में मन लगाना होगा. इसके साथ ही समाज के कल्याण हेतु आप दान-धर्म का कार्य भी कर सकते हैं. नौकरी से जुड़े लोगों को अधिनस्थों के कामों में पैनी निगाह रखनी होगी उनका आलस्य कार्य को बाधित कर सकता है. बिज़नेस की शुरूआत यदि पार्टनरशिप में कर रहें तो आँख बंद कर भरोसा करने से बचना होगा अन्यथा कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका है

शुभ रंग- लाल

उपाय– घर में स्वास्तिक बनायें।

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि स्वास्थ्य में आज सर्वाइकल के मरीजों को अलर्ट रहना होगा. संतान के विद्यालय से शिकायत मिल सकती है जिससे आपका मूड ऑफ हो जाएं, और सारा क्रोध संतान पर निकलें, ऐसा करने से बचना चाहिए.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी लेकिन आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखने की जरूरत है, वहीं दूसरी ओर मनोदशा में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा. नौकरी पेशा की बात करें तो जो लोग सरकारी क्षेत्र में उच्चाधिकारियों के पद पर हैं उनको सरकार की तरफ से सम्मान मिल सकता है

शुभ रंग- आसमानी,

उपाय– आज नारियल नदी में प्रवाहित करें।।

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज थोक के व्यापारियों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा जिससे मन भी प्रसन्न रहेगा. सेहत से जुड़ी कोई परेशानियां परेशान कर सकती है शारीरिक कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. मित्रों का सहयोग आपके रुके कार्य को बना देगा. वहीं दूसरी ओर अपने दिल की बात भी उनसे साझा कर सकते हैं.

शुभ रंग- पिच कलर

उपाय– आप आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज आपको शुभ फल प्राप्त होंगे. ऑफिस में विरोधी आपके किसी राज से पर्दा उठाकर आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकता है. व्यापार में लाभ होगा और आप अच्छे विचारों के साथ एक आशा जनक भविष्य की नींव रखेंगे. महिलाएं रचनात्मक पक्ष पर उभरकर सामने आएगी, साथ ही प्रतिभा आपकी कमाई का ज़रिया भी बनेगी. हेल्थ में बाहर के बने अधिक मर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करना होगा. ससुराल वालों के साथ आपके संबंधों में कड़वाहट आ सकती है.

शुभ रंग- केसरिया,

उपाय– लक्ष्मी -गणेश जी की पूजा करें लाभ मिलेगा।

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि आज दिन अनावश्यक खर्च करने से बचना होगा अगर धन की बचत नहीं की तो भविष्य में आर्थिक तंगी के चलते परेशान होना पड़ सकता है. ऑफिस में आपका प्रदर्शन वरिष्ठ अधिकारियों को आकर्षित करेगा, वहीं दूसरी ओर आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सहकर्मी सहायक होंगे. बिज़नेस की बात करें तो जो लोग प्रोपर्टी खरीदने और बेचने का कार्य करते हैं उन्हें कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है.

शुभ रंग- नीला।

उपाय– आज सूर्योदय से पहले उठें।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि आज के दिन आज खांसी और सर्दी जैसे रोगों का सामना करना पड़ सकता है. दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों के साथ समय बिताएं वहीं दूसरी ओर किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिससे मना नहीं करना चाहिए.आप अपने काम के प्रति समर्पित दिखाई देंगे. अपने अंदर एक शांत आचरण विकसित करेंगे और आस-पास के लोगों आकर्षित करेंगे. नौकरी से जुड़े लोग ऑफिस के नियमों का पालन करें. व्यापार की बात करें तो जिन लोगों ने नया व्यापार खोला है उसके प्रसार-प्रचार के लिए आपको धन खर्च करना पड़ सकता है

शुभ रंग- लाल

उपाय– पीपल के वृक्ष में दीप जलायें।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज ऑफिस कि बात करें तो आपको पहले से अधिक मेहनत करनी होगी तभी आपको परिणाम देखने को मिलेगें. प्लास्टिक का व्यापार करने वालों को बड़े सौदे करने का अवसर मिल सकता है. घर की महिलाओं को घर के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेना चाहिए. कमर के दर्द को लेकर परेशान हो सकते हैं. आप निवेश करने के बारे में विचार कर रहें हैं जिसमे परिवार की सुरक्षा करने का मौका हो तो आप कोई पॉलिसी या कोई बीमा ले सकते हैं

शुभ रंग- नीला

उपाय– आज आंवले का दान करें।

आज का दैनिक राशिफल

ग्रह व नक्षत्रों की चाल का आपकी राशि पर होने वाला प्रभाव। दैनिक राशिफल की मदद से आप अपने भविष्य को और भी शानदार बना सकते हैं। इस फलादेश में आपके दैनिक जीवन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का भविष्य दिया होता है।

दैनिक राशिफल में करियर, आर्थिक, पारिवारिक, निजी, प्रोफ़ेशन, व्यापार, प्रेम, विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य इन सभी क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके अलावा आपकी राह में आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला गया है। इस फलकथन में आपकी समस्याओं का समाधान भी निहित है। तो चलिए जानते हैं कि आपका आज का राशिफल क्या कहता है।

दैनिक राशिफल का महत्व देखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि लोग इसी के आधार पर अपनी योजनाओं का निर्धारण करते हैं तथा उसी के अनुरूप उसका क्रियान्वयन भी करते हैं।

दैनिक राशिफल में उपाय भी दिया गया है। यदि आपके भविष्यफल में किसी प्रकार की चुनौती या बाधा आती है तो उसके समाधान के लिए इसमें एक आसान उपाय भी बताया जाता है जिसे अपनाकर आप अपने आने वाले संकट या बाधा को दूर सकते

दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) की भविष्यवाणियां सटीक होती हैं और पाठकों के जीवन में घटने वाली घटनाओं से मेल खाती हैं। आज का राशिफल (Rashifal Today) से हमारा उद्देश्य यही है कि हम अपने पाठकों का दिन बेहतर बनाने में उनका मार्गदर्शन कर सकें।

Next Story