Aaj Ka Dainik Love Rashifal 8 September 2023: मेष मीन आज संबंधों का रखें ध्यान,जानिए मां लक्ष्मी किसे बनाएंगी धनवान, जानिए दैनिक राशिफल
Aaj Ka Dainik Love Rashifal 8 September 2023: मेष मीन कर्क सिंह किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा।राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते हैं

Aaj Ka Dainik Rashifal 8 September 2023: सितारों की चाल पर हमारे जीवन की गतिविधि निर्धारित होती है। इसे हम राशिफल के माध्यम से बहुत हद बताते है। अक्सर लोग राशिफल को लेकर बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं कि उनका आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं। राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते है
- नवमी 05:30 PM तक उसके बाद दशमी
- आज का नक्षत्र-मॄगशिरा 12:09 PM तक उसके बाद आर्द्रा
- आज का करण-गर और वणिज
- आज का पक्ष- कृष्ण पक्ष
- आज का योग-व्यातीपात
- आज का वार- शुक्रवार
मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि आज भाग्यशाली रहेगा। आर्थिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे l कार्यक्षेत्र में नौकरी पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। धन लाभ के योग बन रहे हैं किंतु खर्चों की अधिकता भी रहेगी । कार्यालय में अपनी वाणी से आप सबका मन जीत लेंगे ।।छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में मनोवांछित परिणाम प्राप्त होंगे। घर परिवार में मांगलिक आयोजन हो सकते हैं। पति पत्नी में आपसी प्रेम बढ़ेगा। प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल है।
आज क्या न करें- घर में किसी अपने से झूठ न बोले।
आज का मंत्र-आज शुक्रवार का व्रत करें।।
आज का शुभ रंग - केसरिया
वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों आज मिलाजुला रहेगा । प्रोफेशनल जीवन में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। किंतु व्यक्तिगत जीवन में परेशानी का अनुभव कर सकते हैं। स्वास्थ्य खराब रह सकता है। पूर्व में किसी योजना पर किए गए पूंजी निवेश से लाभ प्राप्त होगा। छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है । धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है । परिवार के साथ धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। पति पत्नी के संबंधों का तनाव दूर होगा । प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी ।
आज क्या न करें-आज किसी को चोट देने से बचें।
आज का मंत्र-आज दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
आज का शुभ रंग - नीला
मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज का दिनथकान महसूस कर सकते हैं। काम की अधिकता के कारण किसी न किसी कार्य में उलझे रहेंगे। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है डायबिटीज़ व हाइपरटेंशन से ग्रसित जातक सतर्क रहें । वाहन चलाते हुए सावधानी बरतें । आर्थिक क्षेत्र में दिन बढ़िया रहेगा अनावश्यक खर्चों से बचें ।अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होंगे । नव दंपत्ति को संतान सुख प्राप्त होगा । पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा । प्रेमी संग बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं।
आज क्या न करें- आज घर में लहसून प्याज का इस्तेमाल न करें।
आज का मंत्र-आज जातक हरे रंग का रुमाल पास में रखें लाभ मिलेगा।
आज का शुभ रंग -नारंगी
कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए आज मन प्रसन्न रहेगा। शारीरिक चुस्ती फुर्ती का अनुभव करेंगे। आर्थिक तंगी दूर होगी कार्यक्षेत्र में मैं अनुबंध प्राप्त होंगे जो आगे चलकर फायदेमंद साबित होंगे। नौकरी व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आज आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है। छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी । परिवार के साथ आनंद से समय व्यतीत होगा । पति पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी ।प्रेम संबंधों के लिए दिन अच्छा है शादी का प्रस्ताव मिल सकता है।
आज क्या न करें-घर में आज लौह सामानों का खरीदारी से बचें।
आज का मंत्र- आज काले रंग के कपड़े ना पहनें।
आज का शुभ रंग- हरा
सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले आज शुभ रहेगा। आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेंगे धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है किसी नए प्रोजेक्ट से धन लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में मान प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। स्वास्थ्य का खयाल रखें ।छात्रों के लिए समय अच्छा है मनचाही सफलता प्राप्त होगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं। माता पिता का सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ संबंधों में प्रेम बढ़ेगा। प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल है।
आज क्या न करें- आज माता-पिता से विवाद करने से बचें।
आज का मंत्र- केले के पेड़ की पूजा करें।
आज का शुभ रंग -पीला
कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों आज आपका पूरा पूरा साथ देगा । अपनी वाणी की चतुराई से सभी का मन मोह लेंगे । नए विचार नयी योजनाएं को क्रियान्वित रूप से चलाने लगेंगे । समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा l धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे । परिवार के साथ कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं । पति पत्नी के रिश्तों में मजबूती आएगी संतान की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी।
आज क्या न करें--आज घर में प्याज-लहसून न बनायें।
आज का मंत्र- आज सूर्य देव को जल चढ़ाएं।
आज का शुभ रंग -नीला
तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि आज शुरुआत ढीली ढाली रह सकती है किंतु ज्यों ज्यों दिन आगे बढ़ेगा सुधार आता जाएगा । आर्थिक योजनाओं पर पूंजी निवेश कर सकते हैं धनलाभ के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों रुकावट पैदा कर सकते हैं सतर्क रहें। पुराने मित्रों से मेलजोल होगा । छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है। परिवार के साथ किसी सुखद आयोजन में भाग लेंगे संतान से सुख की प्राप्ति होगी। दाम्पत्य जीवन में आपसी प्रेम बढ़ेगा । प्रेमी से शादी का प्रस्ताव मिल सकता है।
आज क्या न करें-आज फ्लर्टिंग से बचें तो अच्छा है।
आज का मंत्र-आज गायत्री मंत्र का जाप करें।
आज का शुभ रंग - भूरा
वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज अत्यंत ही शुभ रहेगा ।आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है । आर्थिक क्षेत्र में आ रही रुकावटें दूर होंगी। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा मान सम्मान में वृद्धि होगी। साझेदारी के व्यापार में सफलता प्राप्त हो। छात्रों को अच्छे रिज़ल्ट प्राप्त हो सकते हैं। परिवार में हँसी खुशी का माहौल रहेगा। अविवाहितों को शादी के प्रस्ताव प्राप्त हो । प्रेम संबंधों से तनाव दूर होगा वह मजबूती बढ़ेगी।
आज क्या न करें-आज मांस मदिरा के सेवन करने से बचेंय़
आज का मंत्र-सूर्य मंत्र का जाप करें।
आज का शुभ रंग - हरा
धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज हर प्रकार से शुभ रहेगा। आज आप स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे। पुरानी अटकी हुई योजनाएं सुचारू रूप से चलने लगेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। नौकरी व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। नए प्रोजेक्ट पर पूंजी निवेश कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों की सहायता से कुछ लाभ प्राप्त होगा। छात्रों के लिए समय अच्छा है। पारिवारिक संबंधों में मजबूती देखने को मिलेगी । दाम्पत्य जीवन में मतभेद उभर सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। प्रेम संबंधों के लिए समय सुखद रहेगा ।
आज क्या न करें-किसी से किया वादा तोड़ेंगे।
आज का मंत्र- आज शनिदेव की पूजा और दान करें
आज का शुभ रंग - केसरिया
मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि आज मिलाजुला रहेगा। आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। किंतु खर्चों की अधिकता भी रहेंगी। रचनात्मक कार्यों से जुड़ें जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ है धन प्राप्ति के योग है। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों के लिए शुभ समय है। पद प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। छात्रों के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। पढ़ाई पर फोकस बढ़ेगा। पारिवारिक माहौल में छिटपुट मतभेद उभर सकते हैं। वाणी पर संयम रखें। जीवनसाथी से संबंधों में तनाव हो सकता है किंतु प्रेम संबंधों के लिए दिन बढ़िया है ।
आज क्या न करें- बच्चों के साथ किया वादा न तोड़ें।
आज का मंत्र- आज गायत्री मंत्र का जप करें।
आज का शुभ रंग - पीला
कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि आज सामान्य से बेहतर सिद्ध होगा। मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा । कार्यक्षेत्र में लाभ के कई अवसर मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। कोई नया व्यापार खोलने का विचार है तो आज का दिन शुभ रहेगा। आर्थिक उन्नति के योग बन रहे हैं । छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है मौज मस्ती में दिन बीतेगा। पारिवारिक संबंधों में मजबूती आएगी। माता पिता का सहयोग प्राप्त होगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन खास रहेगा प्रिय जन को अपने दिल की बात साझा करेंगे ।।
आज क्या न करें-आज मांस मदिरा के सेवन करने से बचेंय़
आज का मंत्र-सूर्य मंत्र का जाप करें।
आज का शुभ रंग - हरा
मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज महत्वपूर्ण सिद्ध होगा ।पिछले कई दिनों से अटके हुए कार्य पूर्ण होंगे ।आर्थिक मंदी दूर होगी धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे । पैतृक संपत्ति से लाभ होगा । कार्यक्षेत्र में आप पूरे जोश से कार्यों में जुटे रहेंगे। पराक्रम में वृद्धि होगी।स्वास्थ्य में सुधार होगा पेट जनित रोगों से छुटकारा मिलेगा। छात्रों के लिए समय अनुकूल है। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। संतान की ओर से मन प्रसन्न रहेगा । प्रियजन के साथ घूमने फिरने का प्रोग्राम बनेगा।
आज क्या न करें- तामसिक भोजन से बचें।
आज का मंत्र- शिवाभिषेक करें लाभ मिलेगा।
आज का शुभ रंग -गुलाबी
आज का दैनिक राशिफल
ग्रह व नक्षत्रों की चाल का आपकी राशि पर होने वाला प्रभाव। दैनिक राशिफल की मदद से आप अपने भविष्य को और भी शानदार बना सकते हैं। इस फलादेश में आपके दैनिक जीवन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का भविष्य दिया होता है।
दैनिक राशिफल में करियर, आर्थिक, पारिवारिक, निजी, प्रोफ़ेशन, व्यापार, प्रेम, विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य इन सभी क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके अलावा आपकी राह में आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला गया है। इस फलकथन में आपकी समस्याओं का समाधान भी निहित है। तो चलिए जानते हैं कि आपका आज का राशिफल क्या कहता है।
दैनिक राशिफल का महत्व देखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि लोग इसी के आधार पर अपनी योजनाओं का निर्धारण करते हैं तथा उसी के अनुरूप उसका क्रियान्वयन भी करते हैं।
दैनिक राशिफल में उपाय भी दिया गया है। यदि आपके भविष्यफल में किसी प्रकार की चुनौती या बाधा आती है तो उसके समाधान के लिए इसमें एक आसान उपाय भी बताया जाता है जिसे अपनाकर आप अपने आने वाले संकट या बाधा को दूर सकते
दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) की भविष्यवाणियां सटीक होती हैं और पाठकों के जीवन में घटने वाली घटनाओं से मेल खाती हैं। आज का राशिफल (Rashifal Today) से हमारा उद्देश्य यही है कि हम अपने पाठकों का दिन बेहतर बनाने में उनका मार्गदर्शन कर सकें।
