Begin typing your search above and press return to search.

दुर्ग बिलासपुर में ताबड़तोड़ कार्यवाही : दुर्ग में 18 टी आई/एसआई के दल ने कबाड़ियों के यहाँ मारे छापे, बिलासपुर में भी दस लाख से उपर क़ीमत की बरामदगी

दुर्ग बिलासपुर में ताबड़तोड़ कार्यवाही : दुर्ग में 18 टी आई/एसआई के दल ने कबाड़ियों के यहाँ मारे छापे, बिलासपुर में भी दस लाख से उपर क़ीमत की बरामदगी
X
By NPG News

बिलासपुर/दुर्ग,23 जून 2021। दुर्ग और बिलासपुर में चोरी के कबाड़ पर तगड़ी कार्यवाही हुई है। दुर्ग में टीआई और एसआई के नेतृत्व वाली अठारह टीमों ने ताबड़तोड़ छापे मारी कर अवैध रूप से संचालित कबाड़ियों पर कार्यवाही की और लाखों का कबाड़ जप्त किया है। वहीं बिलासपुर में पुलिस ने दस लाख से अधिक क़ीमत का कबाड़ बरामद किया है।
दुर्ग पुलिस ने नौ कबाड़ियों से लाखों का माल जप्त किया, पुलिस टीम ने सभी से कबाड़ का रिकॉर्ड माँगा लेकिन कईयों के पास था नहीं और जो था वह संतोषजनक नहीं था। नतीजतन पुलिस ने कबाड़ जप्त कर 41(1+4) 379 के तहत कार्यवाही की है।
जबकि बिलासपुर में पुलिस ने भी कबाड़ियों पर कार्यवाही की है। बिलासपुर पुलिस ने कवर्धा और बेमेतरा ज़िले से चोरी वाहनों के साथ कबाड़ बरामद किया है। यह बरामदगी क़रीब चौदह लाख की है।तखतपुर क्षेत्रों बेलसरी और लिदरी में यह कार्यवाही हुई है, पुलिस को मौक़े से कटिंग की हालत में रखा ट्रक का कबाड़ समेत कई सामान बरामद हुए हैं।

Next Story