Begin typing your search above and press return to search.

रामजीवन नायक बने संयुक्त शिक्षाकर्मी-शिक्षक संघ के बरमकेला विकासखंड अध्यक्ष…. सैंकड़ों शिक्षकों की मौजूदगी में आम सहमति से हुआ चुनाव…. उपप्रांताध्यक्ष गिरिजाशंकर व जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल सहित सैंकड़ों शिक्षक रहे मौजूद

रामजीवन नायक बने संयुक्त शिक्षाकर्मी-शिक्षक संघ के बरमकेला विकासखंड अध्यक्ष…. सैंकड़ों शिक्षकों की मौजूदगी में आम सहमति से हुआ चुनाव…. उपप्रांताध्यक्ष गिरिजाशंकर व जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल सहित सैंकड़ों शिक्षक रहे मौजूद
X
By NPG News

रायगढ़ 1 मार्च 2020। संयुक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ विकासखंड इकाई बरमकेला विकासखंड अध्यक्ष का आज चुनाव हुआ। बीआरसीसी प्रांगण बरमकेला में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत हुए चुनाव के दौरान संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला, जिला अध्यक्ष राजकमल पटेल, उपाध्यक्ष कार्तिक चौहान, सचिव सूरज प्रकाश कश्यप, महासचिव रामप्यारे साहू, मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता शैलेंद्र मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी चेतन पटेल, विकासखंड अध्यक्ष दीनबंधु जयसवाल खरसिया ,सौरभ पटेल रायगढ़ शामिल हुए।

अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु प्रक्रिया का प्रारंभ जिलाध्यक्ष के अनुमति से किया गया जिसका संचालन मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता शैलेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया। खुले मंच में सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में रामजीवन नायक के नाम का प्रस्ताव हुआ जिसका सदन में उपस्थित सैकड़ों शिक्षकों ने ध्वनिमत से समर्थन किया और एकमत से रामजीवन नायक को सर्वसम्मति से संयुक्त शिक्षाकर्मी / शिक्षक संघ विकासखंड बरमकेला का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जिसकी घोषणा प्रक्रिया संपूर्ण करते हुए जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल के द्वारा किया गया।

उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने उनको अध्यक्ष निर्वाचन पर शुभकामनाएं दी अपने उद्बोधन में रामजीवन नायक ने शिक्षक हित में निरंतर कार्य और एकजुटता को सर्वोपरी रूप से रखते हुए काम करने की बात कही।

सभा को उप प्रांताध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला सहित सभी पदाधिकारियों ने संबोधित किया जिसमें संघ द्वारा शिक्षक हित में जिला स्तर, प्रदेश स्तर में किए जा रहे समस्याओं के निराकरण तथा संपूर्ण संविलियन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति ,पदोन्नति आदि के विषय को विस्तार से बताते हुए जानकारी दी गई।

आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक नरेश चन्द्र प्रधान जी के द्वारा किया गया जिसके साथ निर्वाचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।आज के निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल शिक्षक नरेश प्रधान, पुष्पलता भोई, स्थेर भगत, गोमती सिदार, चंचला सिदार, आयलीन थॉमस मिंज, पार्वती पटेल, सनियारो एक्का, हेमंती तिग्गा, जैमन्ती भगत, खीर राम चौहान, हरिहर पटेल, गुरुदास पटेल, राजेन्द्र पूरी, ललित कुमार रत्नाकर, जगतपति पटेल, हीरालाल नायक, भुवनेश्वर प्रसाद नायक, लोकनाथ पटेल, परमेश्वर प्रसाद साहू, महावीर नायक, राजकमल नायक, विजय कुमार नायक, पुरुषोत्तम चौधरी, झनझनराम पटेल, रामनारायण नायक, रमेश कुमार रात्रे, उमाचरण साहू, त्रिलोचन पटेल, अश्विन कुमार बरिहा, भरत लाल पटेल, आनन्द राम बर्मन, लोचन प्रसाद पटेल, नन्दलाल नायक, रमेश वर्मा, रेवती रमण पटेल, हरीराम नायक, धरणीधर सिदार, विनायक कुमार पटेल, घनश्याम भोय, तुलाराम भारती, कृपाराम पटेल, दामोदर नायक, उमाशंकर पटेल, सत्यानन्द प्रधान, भम्बर चौहान, छतलाल मणी, सागर कुमार प्रधान, जयकिशोर नन्द, सरोज सोना, देवकुमार पटेल, राजेश कुमार पटेल, गणेश राम सिदार, किशोर कुमार पटेल एवं शिक्षकसाथी उपस्थित थे।

Next Story