Begin typing your search above and press return to search.

नहीं रहे छत्तीसगढ़ कल्याण समिति के पितृपुरुष रामेश्वर प्रसाद मिश्र..

नहीं रहे छत्तीसगढ़ कल्याण समिति के पितृपुरुष रामेश्वर प्रसाद मिश्र..
X
By NPG News

रायपुर 11 जनवरी 2019। छत्तीसगढ़ कल्याण समिति के अध्यक्ष पंडित रामेश्वर प्रसाद मिश्र का स्वर्गवास कल 11 जनवरी को अपरान्ह 1.45 बजे भिलाई स्थित सेक्टर 9 अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से हो गया।

मिश्र गत 45 वर्षों से निरंतर छत्तीसगढ़ कल्याण समिति के अध्यक्ष रहे और आजीवन भिलाई इस्पात संयंत्र, cci मांढर, कोरबा जैसे भारत सरकार के उपक्रमों में स्थानीय लोगों के रोज़गार संबंधी मुद्दों पर आंदोलन करते रहे। आपके प्रयासों से छत्तीसगढ़ में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े महाविद्यालय, कल्याण महाविद्यालय, की स्थापना भिलाई में हुई।

1933 में जन्मे मिश्र छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मूरा वाले स्वर्गीय पंडित लखन लाल मिश्र के ज्येष्ठ पुत्र थे।आप छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत वरिष्ठ IAS अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा के बड़े भाई थे और पूर्व IRS अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा के ससुर थे।

मिश्र की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान मकान नं 44, सड़क 7B, मैत्री नगर फ़ेज़ 1, रिसली, भिलाई से आज दिनांक 12 जनवरी 2020 को सुबह 11 बजे रामनगर मुक्तिधाम, भिलाई के लिए निकलेगी।

Next Story