पोर्न स्टार बनने वाली थी राखी सावंत : जब Rakhi Sawant से हजम नहीं हुई सनी लियोनी की तारीफ, कहा- ‘मैं पॉर्न स्टार बन रही हूं’

मुंबई 16 जनवरी 2021। ड्रामेबाज एक्ट्रेस राखी सावंत पोर्न स्टार बनना चाहती थी। बिग बॉस में अजब-गजब ढंग से सुर्खियां बटोरने वाली राखी से सनी लियोनी की तारीफ नही सुनी और देखी गई तो उन्होंने पॉर्न स्टार बनने का सोचा लिया था. दरअसल जब सनी लिओनी रागिनी एमएमएस 2 की शूटिंग में व्यस्त थीं उस वक़्त उन्होंने अपने इमेज पर बात की थी जिसके बाद उन्हें आम आदमी से लेकर बॉलीवुड का भी सपोर्ट मिला था. बस यही बात राखी को नागवार गुज़र गई और उन्होंने कहा, ‘मैं भी पॉर्न इंडस्ट्री में जाने का सोच रही हूं.’
तो इसलिए राखी ने लिया ये फैसला
ये उन दिनों की बात है जब सनी लियोनी रागिनी एमएमएस 2 की शूटिंग कर रही थीं. उस बीच सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इमेज को लेकर काफी खुलकर बातचीत की थी. तभी आमिर खान ने सनी लियोनी के समर्थन में कहा था कि ‘अगर उन्हें कोई ऐसा प्रोजेक्ट मिलता है जिसमें सनी फिट बैठती हैं तो उन्हें एक्ट्रेस के संग काम करने में कोई ऐतराज नहीं होगा.’ ये बात जब राखी सावंत के कान में पड़ी तो उन्होंने कहा, ‘मैं भी पॉर्न इंडस्ट्री में जाने का सोच रही हूं.’
सनी लियोनी को भारत में बैन करने की मांग भी कर चुकी हैं राखी
आमिर के मुंह से सनी की तारीफ सुन राखी ने सोशल मीडिया ऐलान किया, ‘मैं बहुत जल्दी पॉर्न स्टार बनने वाली हूं’, ‘आई वांट टू बिकम पॉर्नस्टार.’ आपको बता दें कि जो राखी खुद पॉर्न इंडस्ट्री में जाने की बात कह चुकी हैं वही, सनी लियोनी को भारत में होने वाले रेप के लिए भी जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं. इतना ही नहीं राखी ने सनी लियोनी को भारत में बैन करने की भी मांग की थी.