Begin typing your search above and press return to search.

नईदिल्ली 18 दिसंबर 2020. पूर्व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष बनने वाले हैं. उनका उपाध्यक्ष बनाया जाना लगभग तय है. बीसीसीआई अपने एजीएम (BCCI AGM) में इसकी आधिकारिक घोषणा करेगा. इससे पहले राजीव शुक्ला एन श्रीनिवासन के कार्यकाल में उपाध्यक्ष के पद पर थे. साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संचालन परिषद के चेयरमैन भी थे.
सदस्यों ने इस पद के लिए सर्वसम्मति से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला का चयन करने का फैसला किया है. शुक्ला के नाम का प्रस्ताव दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने रखा जिसका उत्तराखंड के महिम वर्मा ने अनुमोदन किया. वर्मा ने इस साल के शुरू में यह पद छोड़ दिया था.
वर्मा के बीसीसीआई उपाध्यक्ष पद से हटने के बाद से ही शुक्ला के इस पद पर आसीन होने की संभावना बन गयी थी. यह पता चला है कि शुक्ला को विश्राम की अवधि (कूलिंग ऑफ पीरियड) में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आईपीएल चेयरमैन का पद पदाधिकारी के कार्यकाल के अंतर्गत नहीं आता है.
Next Story