Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री का फरमानः सभी स्कूलों में मां सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति लगाएं...वरना होगी कार्रवाई

Rajasthan News: राजस्थान में हिजाब विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है. गंगापोल इलाके में सरकारी स्कूल की मुस्लिम छात्राओं द्वारा विधायक बालमुकुंद आचार्य के हिजाब को लेकर दिए हुए टिप्पणी खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है.

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री का फरमानः सभी स्कूलों में मां सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति लगाएं...वरना होगी कार्रवाई
X
By Neha Yadav

Rajasthan News: राजस्थान में हिजाब विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है. गंगापोल इलाके में सरकारी स्कूल की मुस्लिम छात्राओं द्वारा विधायक बालमुकुंद आचार्य के हिजाब को लेकर दिए हुए टिप्पणी खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है. इसके बाद राजस्थान सरकार ने सख्त कदम उठाया. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बड़ी घोषणा कर दी है. स्कूलों में ड्रेस कोड लागू होगा.

जानकारी के मुताबिक़, मंगलवार को सरकारी स्कूल में हिजाब पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है स्कूल में जो हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है उसकी जांच की जाएगी. शिक्षा मंत्री मदन का कहना है कि स्कूल में किसी भी तरह का धर्मांतरण नहीं किया जाएगा. स्कूल की जो प्रार्थना है उसे ही किया जायेगा। दूसरी तरह की कोई भी प्रार्थना नहीं करवाई जाएगी. जिसे सभी को करनाअनिवार्य है. ऐसा नहीं किया जाने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीँ राजस्थान के सभी स्कूलों में ड्रेस कोड तो पहले से ही लागू है.लेकिन अब इसे सख्ती से लागू किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया है प्रदेश के सभी स्कूलों में मां सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति भी होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उस स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी. वहीँ पाठ्यक्रम में जिन महापुरुष के बारे में बताया गया है उन्हीं महापुरुषों के बारे में पढ़ाना अनिवार्य है, टीचर ने अगर ऐसा नहीं तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story