Begin typing your search above and press return to search.

रायपुर स्मार्ट सिटी के MD प्रभात मलिक ने किया स्मार्ट स्कूल और मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण….

रायपुर स्मार्ट सिटी  के MD प्रभात मलिक ने किया स्मार्ट स्कूल और मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण….
X
By NPG News

*अंतिम चरण में कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग, शहीद स्मारक एवं आर.डी. तिवारी स्कूल का कार्य*

*रायपुर15 जून 2021।* नगर पालिक निगम आयुक्त व रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक प्रभात मलिक आज अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा के साथ निर्माणाधीन कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग, शहीद स्मारक स्कूल एवं आर.डी. तिवारी स्कूल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मलिक ने शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने संबंधितों को निर्देशित किया है।
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा निर्माणाधीन लगभग 24 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में है। इस बहुमंजिला भवन में 470 चार पहिया वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही भवन से जुड़े बाहर के रिक्त स्थान में 200 दो पहिया वाहन के पार्किंग की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी।
ज्ञात हो रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा शहर के तीन स्कूलों का चयन कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजनांतर्गत स्मार्ट स्कूल के रूप में इसका उन्नयन किया जा रहा है। बी.पी. पुजारी स्कूल का कार्य पूर्ण हो चुका है। शहीद स्मारक और आर.डी. तिवारी स्कूल का कार्य अंतिम चरण में है। लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से शहीद स्मारक एवं 3 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से आर.डी. तिवारी स्कूल के पुराने भवन और कक्षाओं को स्मार्ट क्लास में उन्नत कर आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्ष, स्मार्ट लाईब्रेरी की सुविधा प्रदान की जा रही है, साथ ही जर्जर शाला भवन परिसर का कायाकल्प कर खेल मैदान को संवारा जा रहा है। निरीक्षण भ्रमण के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लि. महाप्रबंधक तकनीकी एस.के. सुंदरानी, मैनेजर सिविल एस.पी. साहू, मैनेजर सिविल राकेश गुप्ता, डिप्टी मैनेजर राजेश राठौर, असिस्टेंट मैनेजनर अर्जिता दीवान, असिस्टेंट मैनेजर अंकुर अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Next Story