रायपुर नगर निगम की MIC का गठन….महापौर एजाज ढेबर ने 14 सदस्यीय टीम में पुराने और नये चेहरों को दिया मौका….. ज्ञानेश को लोककर्म, अजित को विद्युत, श्रीकुमार को नगरीय नियोजन की जिम्मेदारी, देखिये पूरी सूची
रायपुर 20 जनवरी 2020। रायपुर की मेयर इन काउंसिल का गठन कर लिया गया है। महापौर एजाज ढेबर ने MIC में कुल 14 पार्षदों को शामिल किया है। एमआईसी में सीनियर और नये पार्षदों के साथ-साथ निर्दलीय पार्षदों को भी मौका दिया गया है।
सीनियर पार्षद ज्ञानेश शर्मा को लोककर्म विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है, वहीं सतनाम पनाग को जलकार्य, वहीं अजित कुकरेजा को अग्निशमन और विद्युत विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।
सूची इस प्रकार से हैं…..
ज्ञानेश शर्मा – लोककर्म
रितेश त्रिपाठी – सामान्य प्रशासन
सतनाम पनाग – जल कार्य
अंजनी विभार – राजस्व विभाग
श्रीकुमार मेनन – भवन अनुज्ञा, नगरीय नियोजन
नागभूषण राव – स्वास्थ्य, खाद्य, स्वच्छता
अजित कुकरेजा – विद्युत यांत्रिकी, अग्निशमन
समीर अखतर – वित्त एवं लेखा
सहदेव व्यवहार – सामाजिक कल्याण, गरीबी उपशमन
द्रोपती पटेल – महिला एवं बाल विकास विभाग
सुंदर जोगी – अनुसूचित जाति एवं जनजाति
जितेंद्र अग्रवाल -निर्दलीय – शिक्षा, खेलकूद
आकाश तिवारी – सांस्कृतिक मनोरंजन
सुरेश चन्नावर- पर्यावरण विभाग