बारिश अलर्ट: छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों में बारिश की चेतावनी… अगले 24 घंटों के दौरान देश के 15 से ज्यादा राज्यों में तेज हवाओं के साथ होगी जोरदार…
नईदिल्ली 8 मई 2021. जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है. जबकि पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का असर है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में पिछले 2-3 दिनों हुई हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. अचानक बदले मौसम के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान देश के 15 से ज्यादा राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है.
मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में आज को बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. कहीं कहीं तेज बारिश भी हो सकती है.
वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी व बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना है.