Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना के चलते यात्रियों को कंबल नहीं देगा रेलवे….डिमांड के बाद ही यात्रियों को मिलेंगे कंबल…… स्टेशनों में हेल्प डेस्क व आइशोलेसन वार्ड भी बनाये गये

कोरोना के चलते यात्रियों को कंबल नहीं देगा रेलवे….डिमांड के बाद ही यात्रियों को मिलेंगे कंबल…… स्टेशनों में हेल्प डेस्क व आइशोलेसन वार्ड भी बनाये गये
X
By NPG News

बिलासपुर 15 मार्च, 2020। कोरोना के मद्देनजर देश भर में ऐहितियातन कदम उठाये जा रहे हैं। उसी कड़ी में अब रेलवे ने भी कोरोना के मद्देनजर एक बड़ा निर्णय लिया है। कोरोना के मद्देनजर स्टेशनों, परिसरों एवं रेलवे कालोनियों में जागरूता हेतु बैनर, पोस्टर एवं अन्य जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं । स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए है, रेलवे अस्पतालो में आयसोलेशन वार्ड सहित अन्य व्यवस्था की गई है, कार्य के दौरान पब्लिक के संपर्क में लगातार रहने वाले कर्मचारियों को मास्क एवं इस वायरस के रोकथाम के अन्य सामान उपलब्ध कराए गए है ।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रेल प्रशासन ने सफर के दौरान वातानुकुलित कोचो में यात्रियों को प्रदान की जाने वाली कंबल की सुविधा को आगामी आदेश तक केवल यात्रियों की डिमांड पर ही करने का निर्णय लिया है । हालांकि इस दौरान प्रदान की जाने वाली बेडशीट, तकिया कवर एवं टावेल इत्यादि पूर्ववत तरीके से उपलब्ध कराए जाएंगे ।

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करती है कि कॊरोना वायरस की रोकथाम की लड़ाई में देश एवं रेलवे का साथ देते हुए सफर के दौरान आवश्यक व्यवस्था घर से ही कर सहयोग करें ।

Next Story