Begin typing your search above and press return to search.

रायगढ़ पुलिस तीसरी बार इन्द्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित… किडनैपिंग के मामले का किया था चंद घंटों में खुलासा…

रायगढ़ पुलिस तीसरी बार इन्द्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित… किडनैपिंग के मामले का किया था चंद घंटों में खुलासा…
X
By NPG News

रायपुर 5 मार्च 2021. पिछले एक वर्ष के अंतराल में रायगढ़ पुलिस को डीजीपी डीएम अवस्थी के हाथों तीन बार इन्द्रधनुष पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है । माह जुलाई 2020 को रायगढ़ ATM लूटकांड के आरोपियों को 10 घण्टे के अंदर लूट की रकम एवं असलहा सहित गिरफ्तार करने की सफलता पर धन्द्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रायगढ़ एसपी संतोष सिंह के कुशल नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस को लगातार गंभीर एवं संवेदनशीन मामलों के खुलासा करने में सफलता मिल रही है, जिले में बेहतर पुलिसिंग की जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आमजन द्वारा सराहना की जा रही है । सराहना एवं पुरस्कारों क्रम में डीजीपी अवस्थी द्वारा थाना धरमजयगढ़ (पुलिस चौकी रैरूमा) क्षेत्र में 12 वर्षीय बालक का फिरौती के लिये अपहरण के मामले में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने तथा खरसिया थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बालक शिवांश की किडनैपिंग में महज 08 घंटे के भीतर बालक को दूसरे राज्य से सुरक्षित वापस लाने वाली टीम को आज पुलिस मुख्यालय में “धन्द्रधनुष पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है ।

डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा दोनों किडनैपिंग मामले में त्वरित कार्यवाही हेतु इन्द्रधनुष पुरस्कार के लिये बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी, रायगढ़ एसपी संतोष सिंह तथा दोनों किडनैपिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन में संलग्न रहे एडिशनल एसपी रायगढ़ अभिषेक वर्मा, प्रशिक्षु आईपीएस पुष्कर शर्मा ,एसडीओपी खरसिया पीतांबर पटेल, एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील नायक,थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एसआर साहू, थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले, चौकी प्रभारी रैरूमा उपनिरीक्षक जेम्स कुजूर, चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम, साइबर सेल प्रभारी प्रधाल आरक्षक राजेश पटेल, प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह सायबर सेल, प्रधान आरक्षक दादू सिंह सिदार थाना छाल, प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी, आरक्षक जॉन प्रकाश एक्का, डेहरू उरांव, बृजेश लकड़ा चौकी रैरूमा, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, सोहन यादव, मुकेश यादव को इंद्रधनुष पुरस्काप्रदाय किया गया है। रेस्क्यू टीम का हिस्सा रहे कुछ अधिकारी, कर्मचारी कानून व्यवस्था ड्यूटी में व्यस्त रहने से पुलिस मुख्यालय, रायपुर नहीं पहुंच पाये जिन्हें, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा एसपी कार्यालय में पुरस्कार प्रदाय किया जावेगा ।

Next Story