Begin typing your search above and press return to search.

तहसीलदार के घर छापा: कार्रवाई करने ACB की टीम पहुंची, तो घूसखोर तहसीलदार ने चूल्हे पर जला दिए 20 लाख रुपये…. अधजले नोट के साथ गिरफ्तार

तहसीलदार के घर छापा: कार्रवाई करने ACB की टीम पहुंची, तो घूसखोर तहसीलदार ने चूल्हे पर जला दिए 20 लाख रुपये…. अधजले नोट के साथ गिरफ्तार
X
By NPG News

नईदिल्ली 25 मार्च 2021. राजस्थान में घूसखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। आईएएस, आईपीएस, एसडीएम जैसे कई बड़े अधिकारी रंगे हाथ राजस्थान एसीबी द्वारा पकड़े जा चुके हैं। अब घूस का अजीब ही मामला सामने आया है, जिसमें कार्रवाई करने आई एसीबी की टीम घर के बाहर खड़ी रही और तहसीलदार अंदर से दरवाजा बंद करके चूल्हे पर नोटों की गड्डियां जलाता रहा। जैसे तैसे करके एसीबी टीम घर में दाखिल हुई तब तक वह 15 से 20 लाख रुपए फूंक चुका था, मगर चूल्हे पर अधजले नोट उसके गुनाह की गवाही दे रहे थे।पिंडवाड़ा, प्रशासन की सतत निगरानी एवं सतर्कता जारी। - Do Kadam Ganv Ki Orदरअसल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने पिंडवाडा के राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी परबत सिंह द्वारा रिश्वत की राशि पिंडवाड़ा के तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के लिए लेने की बात स्वीकार करने पर जब ब्यूरो की टीम तहसीलदार के निवास पर उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने अपने घर के दरवाजे बंद करके भीतर करीब 15-20 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा जला भी दी। उन्होंने बताया कि तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहसीलदार ने 500 रुपये के नोटों की गड्डियों को गैस-चूल्हे में जलाने की कोशिश की।note burn note in sirohiब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी तहसीलदार कल्पेश जैन ने परिवादी से पिंडवाडा में प्राकृतिक पैदावार आवंला छाल का ठेका दिलवाने की एवज में राजस्व निरीक्षक परबत सिंह के मार्फत एक लाख रुपये की राशि की मांग की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी परबत सिंह को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन की संलिप्तता पाए जाने पर जब ब्यूरो का दल उसे गिरफ्तार करने पहुंचा तो उसने अपने घर का दरवाजे बंद करके भीतर रखी करीब 15-20 लाख रुपये की राशि को गैस के चूल्हे पर जलाने का प्रयास किया।छापा मारने पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम, तहसीलदार ने चूल्हे पर 20 लाख की नकदी

पुलिस की मदद से अंदर घुस पाई एसीबी की टीम
उन्होंने बताया कि दल ने स्थानीय पुलिस की मदद से घर में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि तहसीलदार के निवास पर तलाशी में एक लाख 50 हजार रुपये बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि आरोपी तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को भी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Next Story