Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी का दौरा : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के दौरे को लेकर बीजेपी ने ली चुटकी, तो मुख्यमंत्री बोले- कवासी लखमा के दौरे के बाद…..

राहुल गांधी का दौरा : छत्तीसगढ़ में  राहुल गांधी के दौरे को लेकर बीजेपी ने ली चुटकी, तो मुख्यमंत्री बोले- कवासी लखमा के दौरे के बाद…..
X
By NPG News

रायपुर 2 सितंबर 2021। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सियासी दिलचस्पी कुछ ज्यादा ही है। इस दौरे को लेकर ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि भाजपा नेताओं में भी काफी उत्सुकता है। कहा जा रहा था कि राहुल गांधी इसी सप्ताह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं, लेकिन अभी तक तक कार्यक्रम तैयार नहीं हो सका है, अब बीजेपी भी राहुल गांधी के दौरे को लेकर चुटकी ले रही है। बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री गुमराह कर रहे हैं, जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि….

मैं अपने नेता को कब कहा है कि कब आयेंगे, भारतीय जनता पार्टी को इतनी उत्सुकता, इतनी चिंता क्यों होनी चाहिये। आयेंगे… अभी कवासी लखमा सुकमा को छोड़कर बस्तर के सभी जिलों के प्रभारी हैं, वो दौरा कर रहे हैं, दौरा करके आके रिपोर्ट देंगे और उसके बाद कार्यक्रम बनाकर भेजेंगे और उस पर जब स्वीकृति हो जायेगी, तो आयेंगे। उसमें उन्हें इतनी बेताबी क्यों है।

वहीं धर्मांतरण के मुद्दे पर भूपेश बघेल ने एक बार फिर भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने फिर से दोहराया कि भाजपा के शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण का राग अलापना बंद करे। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी कहता हूं कि अगर जबरिया धर्मांतरण की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी लोग रहते हैं अपने धर्म के अनुरूप आस्था के केंद्र जरूर बना लेते हैं, बस्तर में चर्च बने हैं, इसका मतलब है वो पहले क्रिश्चन बने हैं।

वीडियो…

Next Story