Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी हिरासत में, पुलिस की धक्का-मुक्की में जमीन पर गिरे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष…. राहुल गांधी का आरोप- पुलिस ने लाठी मारकर गिराया

राहुल गांधी हिरासत में, पुलिस की धक्का-मुक्की में जमीन पर गिरे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष….  राहुल गांधी का आरोप- पुलिस ने लाठी मारकर गिराया
X
By NPG News

नईदिल्ली 1 अक्टूबर 2020. उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद वे पैदल ही हाथरस के लिए निकल गए। इसके बाद, पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर दोनों कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया।

द राहुल को रोकने के लिए पुलिस ने उनके साथ धक्का मु्क्की की। इसके बाद राहुल गांधी जमीन पर गिर गए। यूपी पुलिस के इस बर्ताव पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन चाहे कितना भी रोके वो हाथरस जाकर रहेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ”अभी-अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और मुझे जमीन पर फेंक दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या केवल मोदी जी ही इस देश में चल सकते हैं? एक सामान्य व्यक्ति नहीं चल सकता है? हमारा वाहन रोक दिया गया, इसलिए हमने चलना शुरू किया।’

पुलिस के साथ नोंकझोंक के बाद राहुल आक्रोशित हो गए और उन्होंने मीडिया के सामने पुलिस पर कई सवाल दाग दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों से अकेले जाने देने की अपील की, लेकिन पुलिस ने उनका यह आग्रह भी नहीं माना। उन्होंने कहा कि अकेले आदमी पर धारा 144 तो लागू नहीं होती है। राहुल ने कहा कि वो पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं।

राहुल ने कहा, ‘देखो, पुलिस ने कैसे मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और जमीन पर गिरा दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी ही घूम सकते हैं? क्या आम आदमी कहीं आ-जा नहीं सकता?’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी गाड़ी रोक दी गई, इसलिए हम पैदल चलने लगे।’

हाथरस जाते समय प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ को महिलाओं की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि मेरी भी बेटी है। इसलिए एक मां होने के नाते उन्हें ऐसी घटनाओं पर बहुत गुस्सा आता है। प्रियंका ने कहा, ‘मेरी 18 साल की बेटी है। मैं महिला हूं। गुस्सा चढ़ता है। आपकी बेटी होती… आप धर्म के रखवाले कहते हैं अपने आप को। कहते हैं हम हिंदू धर्म के रखवाले हैं। हमारे धर्म में कहां लिखा है कि एक पिता को अपनी बेटी की चिता को जलाने से रोक सकते हैं।’

Next Story