US ओपन में नहीं खेलेंगे राफेल नडाल…. रिकार्ड की बराबरी का था मौका… पिछली बार भी रहे थे चैंपियन
नयी दिल्ली 5 अगस्त 2020। गत चैम्पियन राफेल नडाल कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिकी ओपन (US Open ) से हट गए हैं. अब उन्हें रोजर फेडरर के ग्रैंड स्लैम खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए और इंतजार करना होगा. वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया.
34 साल के स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने सिलसिलेवार ट्वीट में मंगलवार को अपने फैसले की जानकारी दी.
सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम, टॉप-4 (ऑल टाइम)
1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विंबलडन-8, यूएस-5)
2. राफेल नडाल (स्पेन) 19 (ऑस्ट्रेलियन-1, फ्रेंच-12, विंबलडन-2, यूएस-4)
3. नोवाक जोकोविच (सर्बिया ) 17 (ऑस्ट्रेलियन-8, फ्रेंच-1, विंबलडन-5, यूएस-3)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) 14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विंबलडन-7, यूएस-5)