Begin typing your search above and press return to search.

Ayodhya Ram Mandir: रामलला के ससुराल में राम मंदिर उद्घाटन के लिए खास तैयारी, करोड़ों दीयों से जगमग होगा शहर

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की जोर - शोर से तैयारी हो रही है. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो चूका है.

Ayodhya Ram Mandir: रामलला के ससुराल में राम मंदिर उद्घाटन के लिए खास तैयारी, करोड़ों दीयों से जगमग होगा शहर
X
By Neha Yadav

Ayodhya Ram Mandir: बिहार : अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की जोर - शोर से तैयारी हो रही है. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो चूका है. देशभर में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इसी बीच राम जी के ससुराल यानी बिहार में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह है. बिहारवासी भी इस दिन को खास बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. 22 जनवरी को पटना में करोड़ों दीए जलाए जाएंगे.

बांटे जायेंगे सवा लाख दीप

जानकारी के मुताबिक कई संगठनों ने दीये को लेकर पहले ही बुकिंग करा ली है. 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए पटना में श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति द्वारा भव्य तैयारी की गयी हैं. समिति द्वारा पटना के डाकबंगला चौराहे पर 51 हज़ार दीप जलाये जाएंगे. वहीँ सवा लाख दीप बांटे जायेंगे. साथ ही बताया जा रहा है डाकबंगला चौक पर 21 जनवरी से चौबीस घंटे का अष्टजाम और प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत भजन पूजन और हवन का आयोजन भी किया जायेगा.

महावीर मंदिर से राम रथ रवाना

इसी बीच मंगलवार को पटना के प्रसिद्द मंदिर ''महावीर मंदिर '' से राम रथ निकाला गया. राम ध्वज दिखाकर श्री राम के जयकारे से राम रथ पूरे शहर में राम-धुन, भजन के साथ रवाना हुआ. राम रथ द्वारा पूरे शहरवासियों को 22 जनवरी को डाकबंगला चौराहे पर होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जायेगा.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story