Begin typing your search above and press return to search.

PSC ब्रेकिंग : हाईकोर्ट ने 3 सवालों के दोबारा से जांच करने के दिये निर्देश…. 3 महीने के भीतर तैयार करनी होगी नयी मेरिट लिस्ट…

PSC ब्रेकिंग : हाईकोर्ट ने 3 सवालों के दोबारा से जांच करने के दिये निर्देश…. 3 महीने के भीतर तैयार करनी होगी नयी मेरिट लिस्ट…
X
By NPG News

रायपुर 3 नवंबर 2020। PSC 2019 से जुड़ी एक अहम खबर आ रही है। हाईकोर्ट ने PSC के तीन सवालों के दोबारा जांच के निर्देश दिये हैं। कोर्ट ने कहा है कि 3 महीने के भीतर तीन सवालों के दोबारा से जांच कर नयी मेरिट लिस्ट तैयार की जाये। दरअसल राज्य सेवा परीक्षा 2019 के प्रारंभिक परीक्षा मे त्रुटी को लेकर याचिकाकर्ता राकेश यादव एवं 24 अन्य अभ्यर्थियों की ओर से अधिवक्ता रोहित शर्मा वा अन्य ने कोर्ट मे मामला पेश किया था ।

उक्त मामले मे उच्च न्यायालय ने सुनवाई उपरांत यचिका पर निर्णय सुरक्षित रखा था। उच्च न्यायालय की एकल खण्ड पीठ मे न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने आज निर्णय सुनाते हुए याचिका स्वीकार कर प्रश्न क्रमांक 2, 76 वा 99 को पुन: जांच करते हुए नवीन मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश किया। उक्त कार्य 3 माह के अन्दर करने के पश्चात मुख्य परीक्षा नवीन मेरिट सूची अनुसार करने हेतू पी एस सी को निर्देशित किया।

Next Story