Begin typing your search above and press return to search.

उर्जा विभाग में पीएस गौरव द्विवेदी का सख़्त पत्र “6 माह के कटौती की रिपोर्ट तीन दिनों में करें पेश,बीते 6 माह में कटौती की शिकायतों का विश्लेषण करें”

उर्जा विभाग में पीएस गौरव द्विवेदी का सख़्त पत्र “6 माह के कटौती की रिपोर्ट तीन दिनों में करें पेश,बीते 6 माह में कटौती की शिकायतों का विश्लेषण करें”
X
By NPG News

रायपुर,25 जनवरी 2020। उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव ग़ौरव द्विवेदी ने छत्तीसगढ स्टेट पॉवर कंपनी के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला को पत्र लिखकर कड़े निर्देश दिए हैं।
प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने इन्वर्टर की बिक्री बढ़ाने के लिए शट डाउन करने को मौखिक मंज़ूरी देने वाले S.E., E.E. और SDO स्तर के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए पत्र में निर्देश दिया है कि
“चीफ़ इंजीनियर स्तर के अधिकारी से पूरे राज्य में बीते 6 माह में संधारण शैड्यूल के विरुद्ध वास्तविक कटौती का विश्लेषण कर रिपोर्ट मंगाए और तीन दिनों के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें”
पत्र में यह भी उल्लेखित है कि,बीते 6 माह में बिजली कटौती की शिकायतों का विस्तृत विश्लेषण करें और विश्लेषण के आधार पर प्रणाली में सुधार हेतु आवश्यक प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

Next Story