Begin typing your search above and press return to search.

सीनियरटी लिस्ट में सुधार के लिए राजपत्र में बदलाव के बाद ही हो प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू….वरिष्ठता स्थानांतरित संगठन जल्द सौंपेगा सभी जिलों में ज्ञापन

सीनियरटी लिस्ट में सुधार के लिए राजपत्र में बदलाव के बाद ही हो प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू….वरिष्ठता स्थानांतरित संगठन जल्द सौंपेगा सभी जिलों में ज्ञापन
X
By NPG News

रायपुर 11 फरवरी 2020 वरिष्ठता स्थानांतरित संगठन के प्रांतीय संचालक लालबहादुर साहू , भुवनेश्वर प्रताप व महिला प्रांतीय संचालक शशि सिंघ प्रांतीय संयोजक सरोज यादव व बी.एन.मंगेशकर , लावण्यता वर्मा , रजनीगंधा, सरिता त्रिपाठी , रामचंद्र साहू, सोभा तिवारी ,तारामतिवैद्य, सरिता शर्मा , खेन दीवान ,रचना वर्मा , निरंजन साहू , शंकर वर्मा ,कृष्णा बिहारी , विणा देवांगन, टेकराम जनार्दन,डी सी घोसले , लक्मन सोरी, पारणा पटेल ,देवेंद्र वर्मा ,मीना भदौरिया भुनेस्वरी रानी ,दीपमाला, अलेक्स कुजूर , रवि कुमार , अरविंद साहू ,कुसुमलता साहू ,परमानंद पटेल , सोमप्रकाश निषाद ,चिंता राम साहू,कमल देवांगन ,कमल साहू ,मनोज चंद्राकर ,अनिल गुप्ता ,सुष्मिता मुखर्जी ,ब्रजेश कुमार,संजीव कौशिक ,विक्रम देवांगन,अनिल साहू, उपेन्द्र ठाकुर ,सुमन तिवारी, सुनील साहू,राकेश निषाद, महादेव साहू, गजानंद सर्मा , रवि ठाकुर, जी के ध्रुव ,परमानंद पटेल, भुवनलाल जैन , ओमप्रकाश साहू इत्यादि ने बयान जारी कर बताया कि प्रांतीय निर्णय के पहली योजना के अनुसार शिक्षाकर्मी व शिक्षक प /एल बी संवर्ग का स्थानांतरीत संगठन प्रमुखता से पदोन्नति हेतु प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता प्रावधान करने राजपत्र पर संसोधन करने व दिशा निर्देश जारी करने के पश्चात ही प्राचार्य/प्रधानपाठक में सीघ्र पदोन्नति करने मुख्यमंत्री के द्वारा प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग को जारी निर्देश के अनुसार कार्यवाही करने के साथ अन्य मांग सभी का संविलयन , वर्ग- 03 की वेतन विसंगति दूर करने ,पदोन्नति से वंचित का क्रमोन्नत वेतनमान देंने, दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने , खुली स्थानांतरण नीति लागू करने के अलावा 8 वर्ष से कम वालो का भी स्थानांतरण का अवसर देंगे, स्वयं के व्यय से बी एड /डी एड वालो को 2 वेतन वृद्धि का लाभ देने , वर्तमान में लागू नए वृत्ति योजना (nps) की जगह पुराने वृत्ति योजना (ops)को लागू करने ,हाई स्कूल विषय -विज्ञान(9वी 10वी ) में भौतिक ,रसायन व बायो तीनो का पद सृजित करने के साथ नियुक्ति हेतु शिक्षण संचालनालय व सभी जिले मुख्य कार्यपालन अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी के लिए आदेश जारी करने व सभी जिले के जिला एवं वि.ख.मुख्यालय के कॉलेज में भौतिक रसायन PG क्लास व प्राध्यापक नियुक्ति करने की मांग 27 जिले से ज्ञापन सौपकर अवगत कराया गया था।
दूसरी योजना के अनुसार प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता हेतु कोर्ट में याचिका दायर भी किया गया है जिस पर सुनवाई चल रही है। पुनः 27 जिले से ज्ञापन सौपने के बाद कोर्ट में फिर अधिक से अधिक याचिका दायर किया जावेगा ।
प्रमुखता से एकसूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का प्रावधान करने व राजपत्र पर संसोधन करने व दिशा निर्देश जारी करने के पश्चात ही प्राचार्य /प्रधानपाठक में शीघ्र पदोन्नति करने पुनः ज्ञापन सौपने रणनीति तय होगी व छात्रों के पढ़ाई पर भी प्रभाव न पड़े इस भी ध्यान देंगे ।वरिष्ठता के अलावा अन्य मांग पर सभी के सहमति से शामिल किया जावे की नही जिस पर विचार किया जावेगा फिरहाल अभी सिर्फ 1 ही मांग पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री , मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग को जिले के अधिकारी.कलेक्टर,एस डी एम साहब जी , मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला/जनपद ,जिला/विख शिक्षा अधिकारी , मुख्य नगरपालिका अधिकारी/ अध्यक्ष/महापौर न. प./न पा/न नि , विधायक महोदय इत्यादि के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे आगे उन्होंने बताया कि जिला स्तर के पदाधिकारी पहले उसके बाद प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी ज्ञापन सौंपेंगे। इसके लिए समय सारिणी व pdf जल्द ही लॉन्च होगा जिसे प्रिंट कर अपना हस्ताक्षर कर नाम पता लिख ज्ञापन सौंपेंगे जिससे कार्यवाही प्रतिलिपि प्राप्त हो सके pdf जारी करने से ज्ञापन में एकरूपता होगी जिसे ग्रुप में प्रेषित कर 180000 शिक्षाकर्मी तक आसानी से पत्र पहुंचाया जा सकता है जो बहुत ही सरल है और सभी शिक्षाकर्मी अपने मांग पर ज्ञापन पत्र अपने जिले से दे सकते है जिले का अलग व प्रांतीय स्तर का pdf अलग होगा ।प्रांतीय पदाधिकारी जिले के पदाधिकारी द्वारा 27 जिले से ज्ञापन सौपने के बाद ही देंगे। जिले से ज्ञापन पत्र को रजिस्ट्री कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को सीधे ज्ञापन भी सौप सकते है।

Next Story