Begin typing your search above and press return to search.
मुंबई 16 जनवरी 2019। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आजकल का पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में कार्तिक जहां सोए हुए नजर आ रहे हैं, वहीं सारा लेटे हुए कुछ सोच रही हैं। पोस्टर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, वहाँ हैं नहीं जहां लेटे हैं, कहीं उड़ रहे हैं Veer और Zo
कार्तिक ने पोस्टर शेयर करते हुए दोनों के किरदारों के नाम का भी खुलासा कर दिया है। फिल्म में कार्तिक का नाम ‘वीर’ है और सारा का ‘जो’। सारा ने भी पोस्टर शेयर किया है और लिखा, मिलिए ‘वीर’ और ‘जो’ से।बता दें कि इससे पहले लव आज कल में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे।
Next Story