Who Is IPS Anjana Krishna: कौन है IPS अंजना कृष्णा? जिसने उप मुख्य़मंत्री को पहचानने से किया इनकार, दोनों के बीच जमकर हुई नोकझोंक, वीडियो हुआ वायरल
IPS Anjana Krishna aur up mukhyamantri ajit pawar: सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में IPS अंजना कृष्णा और उप मुख्य़मंत्री अजित पवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हो रही है। बताया जा रहा है कि IPS अंजना कृष्णा ने उप मुख्य़मंत्री अजित पवार को पहचानने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

IPS Anjana Krishna aur up mukhyamantri ajit pawar: सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में IPS अंजना कृष्णा और उप मुख्य़मंत्री अजित पवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हो रही है। बताया जा रहा है कि IPS अंजना कृष्णा ने उप मुख्य़मंत्री अजित पवार को पहचानने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
मुरुम खनन की शिकायत पर पहुंची थी अंजना कृष्णा
यह पूरा मामला कूर्डु गांव का है, जहां पर लगातार अवैध मुरुम खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद DSP अंजना कृष्णा मौके पर जांच पड़ताल करने के लिए पहुंची तो ग्रामीणों और NCP कार्यकर्ताओं ने सीधे उप मुख्य़मंत्री अजित पवार को कॉल करके DSP अंजना कृष्णा को दे दिया।
पहचानने से मना करने पर भड़के अजित पवार
उप मुख्य़मंत्री अजित पवार ने जब DSP अंजना कृष्णा को कार्रवाई रोकने को कहा तो उन्होंने उन्हें पहचानने से मना कर दिया और अपने आधिकारिक नंबर से फोन करने को कहा। फिर क्या था अजित पवार भड़क उठे और ये कह दिया कि तुम पर कार्रवाई करुंगा, इतनी हिम्मत है तुम्हारी। यह बहस दोनों के बीच लगभग तीन घंटे चली। फिलहाल इस मामले में पुलिस में किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं हुई है।
ग्राम पंचायत के अनुमती से खनन का दावा
DSP अंजना कृष्णा जब अवैध मुरुम खनन की शिकायत पर कूर्डु गांव पहुंची तो ग्रामिणों और NCP कार्यकर्ता ने यह दावा किया कि खनन ग्राम पंचायत के अनुमती से हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद वह आधिकारिक दस्तावेज नहीं दिखा पाए और उन्होंने उप मुख्य़मंत्री अजित पवार को कॉल करके DSP अंजना कृष्णा को दे दिया था।
कौन है IPS अंजना कृष्णा
बता दें कि अंजना कृष्णा वीएस केरल के निरुवनंतपुरम की रहने वाली है। जो कि 2023 बैच की IPS अधिकारी है और सोलापुरप के करमाला में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद पर तैनात है। अंजना कृष्णा वीएस ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परिक्षा (UPSC CSE) 2022-23 में ऑल इंडिया 355वीं रैंक हासिल किया था।
