Begin typing your search above and press return to search.

West Bengal Lok Sabha Election Schedule 2024: पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होंगे चुनाव, जानिए कब-कब पड़ेंगे वोट

West Bengal Lok Sabha Election Schedule 2024: पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होंगे चुनाव, जानिए कब-कब पड़ेंगे वोट

West Bengal Lok Sabha Election Schedule 2024: पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होंगे चुनाव, जानिए कब-कब पड़ेंगे वोट
X
By Ragib Asim

West Bengal Lok Sabha Election Schedule 2024: पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होंगे चुनाव, जानिए कब-कब पड़ेंगे वोट

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के चरणों की तारीखें निम्नलिखित हैं:

  1. 19 अप्रैल: कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी
  2. 26 अप्रैल: दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट
  3. 4 मई: मालदा नॉर्थ, मालदा साउथ, मुर्शिदाबाद, जंगीपुर
  4. 13 मई: बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान - दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
  5. 20 मई: बोनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग
  6. 25 मई: तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर
  7. 1 जून: दम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर

वोटिंग का अंतिम दिन 1 जून है, और मतगणना की प्रक्रिया 4 जून को पूरी होगी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story