Begin typing your search above and press return to search.

Vishnudeo Sai Cabinet: विधानसभा अध्‍यक्ष के साथ अचानक सीएम विष्‍णुदेव साय से मिले आधा दर्जन मंत्री, जानिए...क्‍या है मामला

Vishnudeo Sai Cabinet: मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय से मिलने विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह और 6 मंत्री रात में अचानक पहुना पहुंच गए। सीएम और नेताओं के बीच काफी देर तक चर्चा हुई।

Vishnudeo Sai Cabinet: विधानसभा अध्‍यक्ष के साथ अचानक सीएम विष्‍णुदेव साय से मिले आधा दर्जन मंत्री, जानिए...क्‍या है मामला
X
By Sanjeet Kumar

Vishnudeo Sai Cabinet: रायपुर। दिनभर की व्‍यस्‍त कार्यक्रम के बाद देर शाम सीएम विष्‍णुदेव साय अस्‍थायी सीएम हाउस पहुना पहुंचे ही थे कि विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह उनसे मिलने पहुंच गए। डॉ. रमन के साथ साय कैबिनेट के 6 मंत्री भी थे। इनमें बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल थे। सीएम, विधानसभा अध्‍यक्ष और मंत्रियों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई।

हालांकि यह सौजन्‍य मुलाकात थी, लेकिन डॉ. रमन और मंत्रियों के एक साथ सीएम से मिलने पहुंचने की खबर फैलते ही कई तरह की चर्चाएं होने लगी। दरअसल मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज पहली बार राजधानी पहुंचे हैं। सीएम पिछले तीन 3 दिन से रायगढ़ और जशपुर के दौरे पर थे। 28 दिसंबर को कुछ देर के लिए रायपुर आए थे, लेकिन भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फिर जशपुर लौट गए। इस बीच कल (29 दिसंबर) को जब मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ तब भी सीएम विष्‍णुदेव साय जशपुर में थे। आज दोपहर में लौटने के बाद वे लगातार कार्यक्रमों में व्‍यस्‍त रहे।

सरकार की तरफ से बताया गया है कि विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन और मंत्रियों की आज हुई मुख्‍यमंत्री से सौजन्य मुलाक़ात की है। विभागों के बंटवारे के बाद आज राजधानी लौटे सीएम से मंत्रियों से भेंट की। मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने सभी को दी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने मनोयोग से जुट जाएं। प्रदेश की जनता के विश्वास पर हम खरा उतरेंगे। सुशासन का सूर्योदय वाक्य को मिलकर करेंगे चरितार्थ। सीएम से मुलाकात करने वाले मंत्रियों में अग्रवाल के अलावा ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े और टंकराम वर्मा शामिल थें।


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story