Begin typing your search above and press return to search.

Vishnu Deo's Tour Program: आज अपने गृह जिला के दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव: राजधानी से हुए रवाना, जानिये...क्‍या है पूरा कार्यक्रम

Vishnu Deo's Tour Program: मुख्‍यमंत्री विष्‍णु देव आज अपने गृह जिला के दौरे पर रहेंगे। साय राजधानी रायपुर से रवाना हो गए हैं। आज पूरे दिन वहां विभिन्‍न कार्यक्रमों में व्‍यस्‍त रहेंगे।

Vishnu Deos Tour Program: आज अपने गृह जिला के दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव: राजधानी से हुए रवाना, जानिये...क्‍या है पूरा कार्यक्रम
X
By Sanjeet Kumar

Vishnu Deo's Tour Program: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णु देव साय राजधानी से अपने गृह जिला जशपुर के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम वहां अपने गृह ग्राम बगिया में शाला प्रवेश उत्‍सव सहित विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम आज रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।

सीएम आज बगिया में आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त मंत्री एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओ. पी. चौधरी करेंगे। राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम शासकीय हाईस्कूल बगिया में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर स्वागत करेंगे और पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का विवरण करेंगे। इसके अलावा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉपर्स एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण भी करेंगे। साथ ही शालेय परिवार द्वारा उत्कृष्ट पालको का भी सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर रायमुनी भगत, विधायक पत्थलगांव गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर शांति भगत, उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष कांसाबेल कमल साय भगत, जिला पंचायत सदस्य जशपुर सालिक साय एवं ग्राम पंचायत बगिया सरपंच राजकुमारी देवी उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि एक दिन पहले सीएम साय पूरे दिन राजधानी में थे। कल (गुरुवार) सीएम के साप्‍ताहिक जन दर्शन का दूसरा आयोजन था। इसमें प्रदेशभर से लोग पहुंचे थे।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story