Virendra Belwanshi Biography: वीरेंद्र बेलवंशी पिपरिया से बने कांग्रेस उम्मीदवार
Virendra Belwanshi Biography: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भलें ही 230 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हों, लेकिन कई सीटों पर कैंडिडेट्स का भारी विरोध हो रहा है...
Virendra Belwanshi Biography: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भलें ही 230 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हों, लेकिन कई सीटों पर कैंडिडेट्स का भारी विरोध हो रहा है. इसी विरोध को शांत करने के लिए पार्टी ने आज आखिरकार 4 विधासनभा सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल दिये हैं. बीते दिन दिल्ली में आलाकमान की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है. जिसकी औपचारिक घोषणा आज की गई है. नर्मदापुरम जिले की पिपरिया विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने गुरुचरण खरे की जगह पर वीरेंद्र बेलवंशी को अपना नया बनाया प्रत्याशी बनाया है.
कौन हैं वीरेंद्र बेलवंशी?
वीरेंद्र रघुवंशी को कांग्रेस पार्टी ने स्थानीयता के नाते अपना प्रत्याशी बनाया है. क्योंकि पिपरिया सीट पर लंबे समय से स्थानीय प्रत्याशी की मांग की जा रही है. यहां से मौजूदा विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने आईएनसी के हरीश बेमन को 18 हजार वोटों के मार्जिन से हराया था. ठाकुरदास नागवंशी 3 बार से यहां से लगातार जीतते आ रहे हैं. यही कारण है कि कांग्रेस इस सीट पर कोई भी जोखिम लेना नहीं चाहती है.
स्थानीय प्रत्याशी की मांग और पूर्व प्रत्याशी के विरोध के कारण कांग्रेस ने यहां से बीरेद्र बेलवंशी को टिकट दिया है. वीरेंद्र बनखेड़ी के दो बार जनपद सदस्य, एक बार जिला पंचायत सदस्य रहे हैं. इनकी मां कृषि मंडी अध्यक्ष भी रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस सेवादल में खासे सक्रिय नजर आते हैं.