Begin typing your search above and press return to search.

Vinesh Phogat Julana Election Result: जुलाना में विनेश फोगाट की बंपर जीत, बीजेपी के योगेश बैरागी को हराया

Vinesh Phogat Julana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में मशहूर पहलवान विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से बड़ी जीत हासिल की है। कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश ने बीजेपी के योगेश बैरागी को 6,015 वोटों के बड़े अंतर से हराया।

Vinesh Phogat Julana Election Result: जुलाना में विनेश फोगाट की बंपर जीत, बीजेपी के योगेश बैरागी को हराया
X
By Ragib Asim

Vinesh Phogat Julana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में मशहूर पहलवान विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से बड़ी जीत हासिल की है। कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश ने बीजेपी के योगेश बैरागी को 6,015 वोटों के बड़े अंतर से हराया। विनेश को कुल 65,080 वोट मिले, जबकि योगेश बैरागी 59,065 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

जुलाना सीट पर दिलचस्प मुकाबला

जुलाना सीट हरियाणा की हॉट सीटों में से एक रही, जहां पूरे देश की नजरें टिकी हुई थीं। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को इस सीट से मैदान में उतारकर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया। विनेश के खिलाफ बीजेपी ने योगेश बैरागी और आम आदमी पार्टी (AAP) ने कविता दलाल को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन विनेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी विरोधियों को पीछे छोड़ दिया।

विनेश की शानदार बढ़त

चुनाव के शुरुआती चरणों में मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन जैसे-जैसे राउंड बढ़ते गए, विनेश फोगाट ने अपनी बढ़त को मजबूत किया। 15 राउंड की मतगणना के बाद उन्होंने 65,080 वोटों के साथ जीत हासिल की।

विनेश को राउंड दर राउंड मिले वोट

राउंड वोट

  • पहला राउंड 4114
  • दूसरा राउंड 7276
  • तीसरा राउंड 12,290
  • चौथा राउंड 15,577
  • पाँचवां राउंड 20,794
  • छठवां राउंड 25,433
  • सातवां राउंड 30,303
  • आठवां राउंड 35,850
  • नौवां राउंड 41,182
  • दसवां राउंड 45,617
  • ग्यारहवां राउंड 50,617
  • बारहवां राउंड 54,528
  • तेरहवां राउंड 57,998
  • चौदहवां राउंड 61,114
  • पंद्रहवां राउंड 65,080

कविता दलाल भी नहीं रोक सकीं विनेश की जीत

आम आदमी पार्टी (AAP) ने डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में उतरने वाली पहली भारतीय महिला प्रोफेशनल पहलवान कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन विनेश फोगाट की लोकप्रियता के आगे कोई भी टिक नहीं पाया।

जुलाना सीट का चुनावी इतिहास

पिछले चुनाव में जुलाना सीट पर जननायक जनता पार्टी (JJP) के अमरजीत डांडा ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को हराया था। कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था। लेकिन इस बार विनेश की मौजूदगी ने जुलाना सीट पर कांग्रेस को जीत दिला दी। अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद विनेश फोगाट ने जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जीत उनके समर्थकों की है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story