Vinay Saxena Biography: जबलपुर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना को जानिए
Vinay Saxena Biography: जबलपुर उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने ई-नामांकन फार्म भरा तो उसमें कमियां बताते हुए उसे रिजेक्ट कर दिया...
Vinay Saxena Biography: जबलपुर उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने ई-नामांकन फार्म भरा तो उसमें कमियां बताते हुए उसे रिजेक्ट कर दिया, जिसकी शिकायत उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से की है।
दरअसल नामांकन फार्म भरते समय सरकार को बकाया- शासकीय आवास से संबंधित कार्यों का निपटारा करने वाले विभाग विकल्प का चयन कर शासकीय आवास को कोई भी बकाया के कॉलम पर शून्य रुपए लिखने पर पोर्टल मे भरी गयी जानकारी स्वीकार नहीं की जा रहा है।
Personal Detail
नाम : विनय सक्सेना
विधानसभा : जबलपुर उत्तर (जबलपुर)
पार्टी: कांग्रेस congress
पिता का नाम : जगदीश
उम्र: 53 वर्ष
शिक्षा : 1988 में ग्रेजुएट प्रोफेशनल, एलएलबी, 1985 में रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर से बी.कॉम.
क्रिमिनल रिकॉर्ड
सीरीयल नम्बर। आईपीसी की धाराएं लागू अन्य विवरण/अन्य अधिनियम/धाराएँ लागू
1 188, 341, 147 एफआईआर क्रमांक 367/17, पुलिस थाना गोहलपुर जबलपुर, न्यायालय का नाम- श्री अरविन्द सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जबलपुर, आरसीटी- 23870/17
2 147, 148 एफआईआर नंबर 217/17, पुलिस थाना औमती जबलपुर, न्यायालय का नाम- श्री राजकुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जबलपुर, आरसीटी- 28425/2017
3 341, 294, 324, 34 ओमती, जबलपुर एफआईआर-217/17, केस नंबर 123/96