CG Vidhansabha Budget Session 2025: सदन में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल से अफसरों ने दिला दी ग़लत जानकारी, मंत्री को नहीं बना जवाब देते...
CG Vidhansabha Budget Session 2025: फर्जी राशन कार्ड,अमानक बारदाना, धान की तस्करी जैसे गंभीर विषयों पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल सदन में पूरे समय घिरे रहे। फर्जी राशन कार्ड के मुद्दे पर अफसरों ने मंत्री दयालदास बघेल को अंधेरे में रखकर झूठी जानकारी दिला दी। विधायक सुशांत शुक्ला ने जब मुद्दा उठाया और मंत्री से जवाब मांगा तो वे जवाब नहीं दे पाए। मंत्री दयालदास बघेल को घिरते देखकर विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने बात संभाली और जांच कराने की बात कही।

CG Vidhansabha Budget Session 2025
CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल आज पूरे समय विधायकों के सवालों से घिरे रहे। विधायक सुशांत शुक्ला,इंद्र साव और नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे। मंत्री को घिरते देख विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने पूरे समय बचाव करते नजर आए। विधायकों के सवालों के बीच मंत्री की चुप्पी और आसंदी से स्पीकर के निर्देश और जवाब के बीच जैसे-तैसे प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से उठने वाले सवालों से वे बचते रहे।
प्रश्नकाल की शुरुआत बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला के सवाल से हुआ। विधायक सुशांत के सवालों से खाद्य मंत्री दयालदास बघेल घिरे रहे। वे यह नहीं बता पाए कि एपीएल कार्डधारकों के नाम पर बीपीएल राशन कार्ड कैसे बन गया। जिस अफसर ने फर्जीवाड़ा किया है उसे संरक्षण क्यों दिया जा रहा है। विधायक के लिखित सवाल के जवाब में मंत्री की ओर से पेश लिखित जवाब में बताया है कि वर्ष 2022 से 2025 तक राशन कार्ड का वितरण नहीं किया गया है। विधायक सुशांत ने सदन में मंत्री से पूछा कि जब राशनकार्ड का वितरण नहीं किया गया है तब 57 राशन कार्ड उनके विधानसभा में कैसे बन गए और किस अधिकारी ने इसे बनाया है। विधायक ने मंत्री से पूछा कि फर्जीवाड़ा करने वाले अफसर के खिलाफ कार्रवाई की गई है या नहीं।
विधायक के सवाल पर जब मंत्री बघेल ने कहा कि एपीएल से बीपीएल कार्ड में परिवर्तन नहीं किया गया है। पहले एपीएल को निरस्त करने आवेदन किया है उसके बाद पात्रता अनुसार बीपीएल कार्ड बनाया है। मंत्री के इस जवाब को चुनौती देते हुए विधायक सुशांत ने कहा कि विभागीय अफसरों ने मंत्री को गुमराह करते हुए झूठी जानकारी दिला दी है। विधायक ने बताया कि मप्र के सागर में आईडी नंबर खोले गए हैं और 1300 राशन कार्ड बनाए गए है। जो एपीएल से बीपीएल में बदला गया है। शिकायत के बाद 1300 कार्ड निरस्त किया गया है। आसंदी पर बैठे स्पीकर को संबोधित करते हुए विधायक सुशांत ने पूछा कि खाद्य मंत्री फर्जीवाड़े की जांच कराएंगे क्या। मंत्री ने कहा कि एक भी कार्ड विधायक बता दें कि एपीएल से बीपीएल में बदला गया है तो वे जांच करा देंगे। मंत्री के जवाब के बाद विधायक ने पूछा कि दोषी अफसर को इस पूरे मामले से अलग रखकर जांच कराएंगे क्या। इसी बीच स्पीकर डा रमन सिंह ने व्यवस्था देते हुए मंत्री से कहा कि दूसरे अधिकारी से जांच करा दीजिए।
अमानक बारदाना का उठा मामला,नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों की समिति बनाने की मांग
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के तरेंगा खरीदी केंद्र में अमानक बारदाना का मुद्दा भाटापारा के विधायक इंद्र साव ने उठाया। विधायक साव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने तरेंगा खरीदी केंद्र में अमानक बारदाना में धान खरीदी करते हुए पकड़ा था। बारदाना का वजन कराने पर 480 ग्राम निकला था। नेता प्रतिपक्ष के सामने समिति प्रभारी ने भी अमानक बारदाना की बात स्वीकार की थी। शिकायत के बाद अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। जूट कारखाना संचालक को बचाने विभागीय अफसर जांच के नाम पर लीपा-पोती कर रहे हैं। सदन में भी बारदाना का तौल किया गया था।
नेता प्रतिपक्ष ने कुछ ऐसे कहा
नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने मंत्री दयालदास बघेल से कहा कि अमानक बारदाना रखा हुआ है,विधायकों की समिति बना दीजिए जांच के लिए मंत्री से कहा। स्पीकर डा रमन सिंह ने मंत्री से कहा कि विभाग से एक बार और जांच करा लें। जांच प्रतिवेदन सदन में सौंप दें। नेता प्रतिपक्ष की आशंका दूर हो जाएगी। इस पर नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने कहा कि मुझे आशंका नहीं पक्का विश्वास है,बारदाना अमानक है।