Begin typing your search above and press return to search.

Vedio सीएम भूपेश बोले...पुरानी मोटरसायकिल लेकर आए मूणत के पास इतना पैसा कहां से कि शादी में करोड़ों बहा दिए...अडानीजी को समझना चाहिए...दो पनौती छत्तीसगढ़ से गए हैं, वे जिसके साथ थे वे डूबे

Vedio सीएम भूपेश बोले...पुरानी मोटरसायकिल लेकर आए मूणत के पास इतना पैसा कहां से कि शादी में करोड़ों बहा दिए...अडानीजी को समझना चाहिए...दो पनौती छत्तीसगढ़ से गए हैं, वे जिसके साथ थे वे डूबे
X

CM Bhupesh Baghel,

By NPG News

रायपुर। ईडी छापे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ईडी ने प्रोग्राम बना लिया है कि कब-कब छापा मारने से उन्हें माइलेज मिलेगा। किसी राज्य में चुनाव हो या कोई नेता छत्तीसगढ़ आने वाला हो, ईडी अधिकारी तभी छापा मारते हैं। उन्होंने कहा कि राजेश मूणत पुराना प्रिंटिंग प्रेस और पुरानी मोटर सायकिल लेकर आए थे, रायपुर में ये किसे नहीं पता। मगर आज परिवार की शादी में करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। आखिर कहां से आया ये पैसा। ईडी उनके यहां छापा क्यों नहीं मारती। विनोद तिवारी के यहां छापा इसलिए मारा गया कि उसने रमन सिंह के खिलाफ शिकायत की और आरपी सिंह ने अमन सिंह के खिलाफ। इसलिए, दोनों के घर छापा पड़ गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अडानीजी को समझना चाहिए कि दो पनौती उनके साथ गए हैं, वे जिनके साथ रहे हैं, वे डूबे हैं। उनके जाते ही अडानीजी की क्या हालत हो गई। देखिए वीडियो सीएम ने और क्या कहा...


Next Story