Begin typing your search above and press return to search.

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Date: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीख का ऐलान: दो चरणों में संपन्न होगा चुनाव, पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Tristariya Panchayat Chunav 2025: देहरादून: उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग (Uttarakhand Rajya Nirvachan Aayog) ने उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Uttarakhand Panchayat Chunav) का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। हरिद्वार को छोड़कर उत्तराखंड के अन्य सभी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Tristariya Panchayat Chunav) दो चरणों में संपन्न होगा। राज्य निर्वाचन आयोग (Rajya Nirvachan Aayog) की ओर से

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Date: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीख का ऐलान: दो चरणों में संपन्न होगा चुनाव, पढ़िए पूरी खबर
X
By Chitrsen Sahu

Uttarakhand Tristariya Panchayat Chunav 2025: देहरादून: उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग (Uttarakhand Rajya Nirvachan Aayog) ने उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Uttarakhand Panchayat Chunav) का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। हरिद्वार को छोड़कर उत्तराखंड के अन्य सभी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Tristariya Panchayat Chunav) दो चरणों में संपन्न होगा। राज्य निर्वाचन आयोग (Rajya Nirvachan Aayog) की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, मतदान 24 जुलाई और 28 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना एक साथ 31 जुलाई को की जाएगी।

नामांकन से होगी शुरुआत

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Uttarakhand Tristariya Panchayat Chunav) प्रक्रिया की शुरुआत नामांकन से होगी, जिसकी तिथि पहले और दूसरे दोनों चरणों के लिए समान रखी गई है। नामांकन 2 जुलाई से शुरू होकर 5 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद 7 से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 10 से 11 जुलाई के बीच उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे।

पहला चरण:

राज्य निर्वाचन आयोग (Rajya Nirvachan Aayog) के मुताबिक, प्रथम चरण के अंतर्गत 14 जुलाई को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे और 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान संपन्न होगा।

दूसरा चरण:

राज्य निर्वाचन आयोग (Rajya Nirvachan Aayog) के मुताबिक, दूसरे चरण के अंतर्गत 18 जुलाई को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। 28 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 31 जुलाई को वोटों की गिरनी होगी।

7499 ग्राम पंचायतों में चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग (Rajya Nirvachan Aayog) के मुताबिक, उत्तरा खंड के 12 जिलों के 89 विकासखंडों की 7499 ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आयोजित होगा। बताया जा रहा है कि 7499 ग्राम पंचायतों में कुल 66,418 पदों के लिए यह चुनाव हो रहा है, जिनमें 55587 ग्राम पंचायत सदस्य, 7499 ग्राम, 2974 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 358 जिला पंचायत सदस्य शामिल है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। राज्य निर्वाचन आयोग (Rajya Nirvachan Aayog) ने कुल 8276 मतदान केंद्र और 10,529 मतदेय स्थल चिन्हित किए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

मतदाताओं से अपील

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्र शेखर भट्ट (State Election Commissioner Chandra Shekhar Bhatt) के मुताबिक, हरिद्वार जिले को अस बार पंचायत चुनाव से बाहर रखते हुए बचे हुए 12 जिलों में चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। सभी 12 जिलों में निर्वाचन की निगरानी के लिए जल्द ही पर्यवेक्षकों की तैनीती की जाएगी। साथ ही मतदाताओं से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान के इस त्योहार में भाग लेने की अपील की है।

Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story