टेंडर में खेला पर विधानसभा में हंगामाः 80 टेंडरों को निरस्त कर एसओआर से अधिक रेट पर जल जीवन का टेंडर, विधानसभा में हंगामा, बहिर्गमन
Uproar in Vidhansabha played on tender: 80 tenders canceled and Jal Jeevan tender at higher rate than SOR, uproar in Vidhansabha
रायपुर। विधानसभा में आज जल जीवन मिशन के टेंडर में खेला को लेकर हंगामा हुआ। विधायक डॉ कृष्णमूति बांधी ने बिलासपुर जिले में जल जीवन मिशन में खेला का सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में टेंडर निकालकर फिर उसे निरस्त कर अधिक रेट में टेंडर करके सरकारी खजाने को चूना लगाया गया। बांधी के सवाल के जवाब में पीएचई मंत्री रुद्र गुरू ने सदन को बताया कि 200 में से 80 टेंडर इसलिए निरस्त किया गया क्योंकि सिंगल या जीरो टेंउर आया था। उन्होंने कहा कि जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनी हुई है, कमेटी इस पर निर्णय करती है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस खेला पर चिंता जताते हुए कहा कि इतना महत्वपूर्ण योजना होने के बाद भी मंत्री गंभीरता पूवर्क जवाब नहीं दे रहे हैं। बृजमोहन ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रदेश में भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर भी पूरक सवाल पूछते हुए पीएचई मंत्री को घेरा। चंद्राकर ने कहा कि मंत्री सदन को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हें। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सदन की कमेटी से जांच की मांग की।