Begin typing your search above and press return to search.

Udai Pratap Singh Biography: दिग्गज सांसद उदय प्रताप सिंह को मिला गाडरवारा असेंबली टिकट

Udai Pratap Singh Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है जिसमें कई नाम चौँकाने वाले हैं..

Udai Pratap Singh Biography: दिग्गज सांसद उदय प्रताप सिंह को मिला गाडरवारा असेंबली टिकट
X

Udai Pratap Singh (img: X)

By Manish Dubey

Udai Pratap Singh Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें कई ऐसे नाम हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान हैं। पार्टी ने इस बार अपने सारे महारथियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है।

लाइम लाइट से दूर रहने वाले होशंगाबाद के सांसद उदय प्रताप सिंह को भी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है। उदय प्रताप सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में एमपी में रेकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी।

Personal Detail

होशंगाबाद सांसद उदय प्रताप सिंह मूल रूप से नरसिंहपुर जिले के रहने वाले हैं। उनका घर तेंदूखेड़ा तहसील में पड़ता है। 9 जून 1964 को उनका नरसिंहपुर जिले के लोलरी गांव में जन्म हुआ था। उन्होंने सागर यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उदय प्रताप सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह राजनीति में आएं। लेकिन उदय प्रताप सिंह को राजनीति में शुरु से दिलचस्पी थी। वह 1978-79 के बीच में जबलपुर कॉलेज में छात्र संघ के अध्यक्ष थे।

होशंगाबाद सांसद उदय प्रताप सिंह 1994 में पहली बार जनपद समिति के अध्यक्ष बन गए थे। उस समय उनकी उम्र 28 साल थी। इसके साथ ही वह 2008-2009 के बीच एमपी विधानसभा से विधायक भी रहे हैं। वह सिर्फ एक साल तक ही विधायक रहे हैं। 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन्हें होशंगाबाद सीट से टिकट दे दिया। पहली बार में ही उदय प्रताप सिंह चुनाव जीत गए। होशंगाबाद से यह तीसरी बार सांसद हैं।

गाडरवारा सीट से BJP ने दिया टिकट

तीसरी बार सांसद बने उदय प्रताप सिंह को इस बार बीजेपी ने नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा से टिकट दिया है। नरसिंहपुर उदय प्रताप सिंह का गृह जिला है। गाडरवारा सीट पर अभी कांग्रेस का कब्जा है। यहां से कांग्रेस की सुनीता पटेल विधायक हैं।

Next Story